कालीघाट मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, मां काली के चरणों में टेका माथा, दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

अनुपम खेर बॉलीवुड का वो नाम है जिससे शायद ही कोई अनजान होगा। अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और इन्होंने हर एक फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। अनुपम खेर इस फिल्मी दुनिया में कभी किसी विशेष इमेज से नहीं बंधे और उन्होंने लगभग सभी प्रकार के किरदारों के साथ न्याय किया। जब भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार कलाकार की बात की जाए तो उसमें अनुपम खेर का नाम शामिल जरूर होगा।

हाल ही में सतीश कौशिक के अचानक हुए निधन से सुपरस्टार अनुपम खेर इन दिनों स्तब्ध हैं। सतीश कौशिक अनुपम खेर के खास दोस्तों में से एक थे। इसी बीच अनुपम खेर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमे वह हाथ जोड़े कोलकाता के कालीघाट मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस वीडियो में अनुपम खेर अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

कोलकाता के कालीघाट मंदिर गए अनुपम खेर

दरअसल, अनुपम खेर इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अनुपम खेर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के बीच कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बने रहते हैं। रविवार को अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अनुपम खेर को कोलकाता के कालीघाट मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “आज कोलकाता के महान कालीघाट मंदिर में मां काली के दर्शन करने से मन संतुष्ट हो गया। देश की अखंडता और आप सब के लिए प्रार्थना की।” अनुपम खेर ने आगे यह लिखा कि “मेरे दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। देश के मंदिरों का इतिहास अद्भुत है। जय मां काली।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इसके साथ ही वीडियो में भी अनुपम खेर यही सब बात कहते हुए नजर आ रहे हैं और कालीघाट मंदिर की मान्यता के बारे में बातचीत करते दिख रहे हैं। अनुपम खेर के द्वारा शेयर किया गया यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स के द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही दोस्त सतीश कौशिक के लिए इस प्यार और सम्मान के जरिए अनुपम खेर ने दोस्ती की असली मिसाल कायम की है।

सतीश कौशिक के निधन से टूट गया अनुपम खेर का दिल

आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। वह दिल्ली में होली के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। अचानक हुई उनकी मृत्यु के बाद दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है।

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित उनके घर लाया गया था, जहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई थी। इसके बाद वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान अनुपम खेर, सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में शव के पास बैठे रोते हुए नजर आए थे।

अनुपम खेर, सतीश कौशिक के काफी करीब थे। सतीश कौशिक के निधन की खबर भी अनुपम खेर ने ही सोशल मीडिया पर दी थी। अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के निधन के बाद अनुपम खेर काफी दुखी हैं।