विराट कोहली की 10वीं की रिपोर्ट कार्ड हुई वायरल, देखकर लोग बोले- “भाई गणित में कमजोर थे…”

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे हर कोई अच्छी तरह से जानता है। यह सबसे होनहार क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट कोहली ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। मौजूदा समय में विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद है। लाखों-करोड़ों की संख्या में विराट कोहली के फैन हैं।

विराट कोहली ने खेल जगत में पिछले 15 सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी मेहनत की है। इस दौरान क्रिकेट खेलने का जुनून इतना बढ़ गया कि उन्होंने 12वीं क्लास के बाद आगे पढ़ने का फैसला नहीं किया और खेल पर अपना पूरा ध्यान लगाया।

 

इस समय विराट कोहली आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है। जी हां, क्रिकेट की दुनिया के बेमिसाल खिलाड़ी विराट कोहली की 10वीं कक्षा की रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जमकर पोस्ट की जा रही है, जिसे खुद विराट कोहली ने ही शेयर किया है।

विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट

विराट कोहली ने हाल ही में अपनी 10वीं की मार्कशीट एक कैप्शन के साथ शेयर की है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। विराट कोहली की मार्कशीट पोस्ट करने के कुछ ही मिनट में ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई। विराट कोहली ने खुद अपनी मार्कशीट पोस्ट करते हुए लिखा “यह कितना अजीब है कि चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक होती हैं।”

रिपोर्ट कार्ड में छपी जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने साल 2004 में दिल्ली के सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से दसवीं क्लास पास की थी। इस दौरान वह पश्चिम विहार में स्थित सेवियर कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। विराट कोहली की मार्कशीट से यह पता चल रहा है कि दसवीं में उनके कुल 69% अंक थे। विराट कोहली को अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, विज्ञान में 55, सामाजिक विज्ञान में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक मिले थे। वहीं गणित में सबसे कम 51 अंक मिले थे। विराट कोहली एक इंटरव्यू के दौरान खुद यह बता चुके हैं कि उनको गणित विषय पसंद नहीं था।

ट्विटर पर भी लोग विराट कोहली की रिपोर्ट कार्ड कर रहे पोस्ट

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी तमाम लोग विराट कोहली की रिपोर्ट कार्ड को पोस्ट कर रहे हैं। इसमें @mufaddal_vohra भी शामिल हैं, जिन्होंने 30 मार्च को मार्कशीट की फोटो को पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा “विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट।”

उनके द्वारा किए गए ट्वीट को यूजर्स जमकर लाइक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “1 नंबर से 70% होने से रह गए।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “भाई मैथ में कमजोर थे।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “हम क्या करें?” वैसे आपकी इस पूरे मामले पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।