IND vs WI सीरीज से पहले पत्नी रीवाबा संग आशापुरा मां के मंदिर पहुंचे क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, तस्वीरें हुई वायरल
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। रविंद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान पर अपने कारनामों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। इन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इन्होंने कई बार भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्होंने टीम को जिताने के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से अहम भूमिका निभाई है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक पर हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जडेजा टीम के अन्य सदस्यों के साथ कुछ दिनों में रवाना होंगे। अभी रविंद्र जडेजा अपने परिवार के समय समय व्यतीत कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही जडेजा ने फार्म हाउस की तस्वीरों को साझा किया था, जिसमें घोड़ों के साथ वह नजर आ रहे थे।
वहीं अब रविंद्र जडेजा पत्नी रीवाबा के साथ आशापुरा मां के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। गुजरात के कच्छ मंदिर में पति रविंद्र जडेजा के साथ दर्शन करने पहुंचीं बीजेपी विधायक रीवाबा ने ट्विटर पर मंदिर की तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में जडेजा दंपत्ति आशापुरा माता के मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ आशापुरा मां के किए दर्शन
दरअसल, रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है। यह तस्वीरें कच्छ के आशापुरा माता मंदिर की हैं। क्रिकेटर जडेजा राजपूत हैं और उनकी कुलदेवी आशापुरा माता हैं। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रवाना होने से पहले वह मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान रीवाबा लाल साड़ी में नजर आ रही थीं। वहीं रविंद्र जडेजा पिंक रंग की टीशर्ट और सर पर लाल रंग की ओढ़नी पहने हुए दिखे।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा इससे पहले भी कई बार आशापुरा माता के मंदिर आ चुके हैं। साल 2015 में रविंद्र जडेजा ने जामनगर से आशापुरा माता के मंदिर तक पैदल यात्रा की थी। करीब 375 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद रविंद्र जडेजा 13 दिनों बाद माता के मंदिर पहुंचे थे। फिलहाल, यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को हजारों लोगों ने लाइक किया है। वहीं कई फैंस ने पोस्ट पर कमेंट भी किया है।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। वह जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे।
जडेजा का शानदार रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2706 रन बनाए हैं। जडेजा ने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वह 268 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा ने भारत के लिए 174 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 2526 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने वनडे में 191 विकेट लिए है। जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।