‘गदर 2’ का पहला गाना रिलीज, फिर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए तारा सिंह और सकीना
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “ग़दर: एक प्रेम कथा” को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी यह फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। हाल ही में तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी “गदर 2” के टीजर में नजर आई। वहीं अब “गदर 2” के मेकर्स ने फैंस को एक और सरप्राइज दे दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” का पहला गाना “उड़ जा काले कावा” रिलीज हो गया है।
आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक साथ काम किया था और दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की कहानी ने जितना दर्शकों के दिलों को छुआ, वहीं इसके गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे। एक बार फिर से तारा सिंह और मैडम सकीना की जबरदस्त जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। मेकर्स ने 22 साल बाद ‘गदर 2’ के ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन रिलीज कर दिया है।
दर्शकों पसंद आई तारा-सकीना की केमिस्ट्री
सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म के सबसे फेमस गाने ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज के साथ ही एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बनाता नजर आ रहा है। 22 साल बाद ‘गदर 2’ इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और एक बार फिर से दोनों के बीच का रोमांस सबको बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि इस गाने में फिल्म के लीड किरदार तारा सिंह और सकीना के चेहरे पर 22 साल का गैप भी दिखने लगा है।
“उड़ जा काले कावा” गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में यह दिखाया गया है कि तारा सिंह सकीना के लिए गाना गा रहे हैं। वहीं सकीना, तारा की आवाज सुनकर खोई हुई नजर आ रही हैं। वैसे देखा जाए तो सनी देओल और अमीषा पटेल के लुक को मेकर्स ने उन्हें पुराने लुक में ढालने का प्रयास किया है। इन 22 सालों में सनी देओल और अमीषा पटेल का लुक भी काफी बदल चुका है।
यूजर बोले- लौट आया तारा सिंह-सकीना
View this post on Instagram
आपको बता दें कि “उड़ जा काले कावा” गाने का टीजर बुधवार को ही रिलीज किया गया था और इसके लिए फैंस तभी से एक्साइटेड थे। इस गाने को उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है जिन्होंने इसका पिछला वर्जन गाया था। इस गाने का टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा “लौट आया तारा सिंह-सकीना।” वहीं एक यूजर ने लिखा “गदर एक फिल्म नहीं बल्कि हम 90 के दशक के बच्चों के लिए एक इमोशन है।”
“गदर 2” फिल्म कब होगी रिलीज
आपको बता दें कि “गदर 2” फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस को तभी से इंतजार है जब से इसकी घोषणा हुई है। फैंस एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। फिल्म में सनी देओल। अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे।