6 महीने के बच्चे को लेकर परीक्षा देने पहुंची थी मां, महिला कांस्टेबल ने जो किया उसकी लोग कर रहे जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर रोजाना ही कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर किए जाते हैं और वायरल होते रहते हैं। कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसे देखकर लोग भावुक हो जाते हैं। वहीं कुछ से लोगों का खूब मनोरंजन होता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे और आगे शेयर किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं महिलाओं को ममता की मूर्ति कहा जाता है और इसकी खूबसूरत झलक आज हमें देखने को मिल गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला कांस्टेबल एक छोटे से बच्चे को संभाल रही है। बता दें कि इस महिला पुलिस कांस्टेबल ने एक 6 महीने के बच्चे की उस समय देखभाल की, जब बच्चे की मां रविवार को ओधव में गुजरात हाई कोर्ट की चपरासी भर्ती परीक्षा दे रही थी। अब इस महिला कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर इस बात के लिए जमकर सराहना की जा रही है।
बच्चे को लेकर एग्ज़ाम सेंटर पहुंची परीक्षार्थी
अहमदाबाद पुलिस की महिला कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बीते रविवार को गुजरात हाई कोर्ट में पीउन पद के लिए परीक्षा हो रही थी। एक परीक्षा सेंटर पर एक परीक्षार्थी अपने 6 महीने के बेटे को लेकर पहुंची थी। जब परीक्षा आरंभ हो गई तो उसके कुछ मिनट के बाद ही बच्चा रोने लगा था। बच्चा काफी जोर जोर से रो रहा था। ऐसे में मां अपनी परीक्षा को छोड़कर अपने बच्चे पर ध्यान देने लग गई।
कांस्टेबल दया बेन ने बच्चे को संभाला
महिला अपने बच्चे के साथ परीक्षा देने पहुंची पर उसका बच्चा लगातार रोता ही जा रहा था। वहीं एग्जाम सेंटर पर कांस्टेबल दया बेन ड्यूटी पर तैनात थीं। जब दया बेन ने देखा कि बच्चा जोर जोर से रो रहा है और मां परीक्षा पर पूरी तरह से ध्यान नहीं पाते पा रही है, तो दया बेन परीक्षार्थी के पास गईं और कहा “आप परीक्षा दो, मैं बच्चे को संभालती हूं।” कांस्टेबल दया बेन ने ना सिर्फ परीक्षा में ड्यूटी संभाली बल्कि बच्चे का भी पूरा ध्यान रखा। अहमदाबाद पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में कांस्टेबल दया बेन को 6 महीने के बच्चे को गोद में उठाकर दुलार करते हुए देखा जा सकता है।
गुजरात पुलिस के मुताबिक एक महिला अपने छह महीने के बेटे के साथ गुजरात हाई कोर्ट के चपरासी पद के लिए परीक्षा देने के लिए ओधव परीक्षा केंद्र पहुंची। कुछ ही मिनटों में परीक्षा शुरू होने वाली थी लेकिन उनका बच्चा लगातार रो रहा था। शुक्र है कि महिला कांस्टेबल मदद के लिए आगे आई और बच्चे की देखभाल करने की पेशकश की ताकि मां बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा दे सके। अहमदाबाद पुलिस ने लिखा कि महिला का परीक्षा के पेपर के दौरान समय बर्बाद न हो और पेपर अच्छा हो इसलिए महिला कांस्टेबल ने बच्चे को संभाल लिया।
9 जुलाई को अहमदाबाद पुलिस ने दया बेन की तारीफ करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी। अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोगों ने उनकी काफी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा “सराहनीय कार्य।” एक अन्य यूजर ने कहा “अहमदाबाद पुलिस को सलाम।” आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट कर हमें जरूर बताएं।