ये हैं भारत की 3 सबसे महंगी व ग्रैंड शादियां, 5 करोड़ से लेकर पांच सौ करोड़ रूपये तक का हुआ था खर्चा
शादियां हम भारतीय लोगों की परंपराओ का अहम हिस्सा हैं. पुरुष हो या फिर महिला, हर किसी की ज़िंदगी मे शादी के पल का ख़ास महत्व होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी ब्रायहड़ धूमधाम से की जाए और हमेशा के लिए एक यादगार बन कर आंखों में बस जाए. हालांकि ऐसी ग्रैंड शादियों के लिए जेब मे ग्रैंड पैसा होना भी आवश्यक है. क्योंकि महँगाई के इस दौर में बिना पैसों के कुछ भी संभव नही है. लेकिन आम आदमी के लिए शादी में इतना पैसा खर्च करना पॉसिबल नही रहता. ऐसे में बड़े बड़े सेलेब्स या फिर बिजनेसमैन ही ढाडी को लेकर अपने अरमान पूरे कर पाते हैं. वहीं आज हम आपको भारत की टॉप 3 ग्रैंड वेडिंग्स के बारे में बता रहे हैं. इन तीनों शादियों में पानी की तरह पैसा बहाया गया था. इनके ठाट-बाट आज भी लाखों लोगों में चर्चित हैं. आईये जानते हैं हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है.
3. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल शिल्पा शेट्टी 90 दशक की सुपरस्टार रह चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. शिल्पा ने साल 2009 में भारत के सबसे सफल व धनी व्यापारी राज कुंद्रा के साथ शादी रचा ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार 2004 में राज कुंद्रा ब्रिटेन के 198 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल थे. वह यूँ तो एक भारतीय हैं लेकिन उनका अधिकतर बिजनेस लंदन में चलता है. उन्होंने शिल्पा के साथ शादी करते समय करोड़ों रुपये खर्च किए थे. ना केवल मंडप की सजावट, बल्कि शिल्पा शेट्टी के हीरे और नीलम से बने आभूषण उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. गौरतलब है कि केवल शिल्पा को पहनाई हुई अंगूठी की कीमत ही 5 करोड़ रुपये थी. ऐसे में इस शादी में कम से कम 50 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया था.
2. मल्लिका और सिद्धार्थ रेड्डी
जून 2011 में हुई मल्लिका और सिद्धार्थ रेड्डी की शादी भारत की टॉप रईस शादियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. मल्लिका रेड्डी जीवीके ग्रुप के मालिक कृष्ण रेड्डी की पोती हैं. जबकि सिद्धार्थ रेड्डी इंदु ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के मालिक इंद्री श्याम प्रसाद रेड्डी के बेटे हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में कम से कम 5000 लोगों को न्योता भेजा गया था. इनमे फ़िल्म जगत और राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल थे. हैदराबाद में हुई इस शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. जिससे यह शादी एक भव्य शादी बन कर सामने आई.
1. सुब्रत रॉय के बेटों की शादी
इस लिस्ट में जो शादी सबसे महंगी होने के नाते पहले स्थान पर आती है, वह कोई और नही बल्कि सहारा इंडिया ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय की बेटों की शादी है. सुब्रत रॉय ने दोनों बेटों की शादी एक ही मंडप में करवाई थी. यह भारत की आज तक कि सबसे महंगी शादी मानी जाती है. बता दें कि इस ग्रैंड वेडिंग में लगभग 552 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए थे. इतने पैसे खर्च करना कई बड़े व्यापारियों के लिए भी एक सपना से बन जाता है.