ज़रीन खान करने जा रही हैं एक बड़ा EXPERIMENT, इस खास किरदार में आएंगी नज़र
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान काफी लंबे समय से परदे पर से गायब हैं। जरीन ने अपनी पिछली फिल्म चाणक्य में काम किया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2019 में पंजाबी फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ काम किया। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल नहीं दिखाया। हालांकि ज़रीन खान ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला कर लिया है जिससे उनके करियर में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा। वहीं अपनी अगली फिल्म में ज़रीन एक साथ कई एक्सपेरिमेंट करने वाली हैं।
फिल्म में नए एक्सपेरिमेंट करेंगी ज़रीन
आपको बता दें कि बहुत जल्द ज़रीन खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में दिखाई देंगी जिसे लेकर ज़रीन अभी से काफी उत्साहित भी हैं। इस फिल्म में खास बात तो ये भी देखने को मिलेगी कि ज़रीन इस फिल्म के जरिए कई एक्सपेरिमेंट करेंगी। ज़रीन फिल्म में ‘समलैंगिक’ यानि ‘लेस्बियन’ लड़की का रोल निभाती हुई नजर आएंगी।
इन शहरों में हुई है फिल्म की शूटिंग
अगर फिल्म के कहानी की बात करें तो ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ फिल्म दो दोस्तों वीर और मानसी की कहानी है जो एक साथ रोड ट्रिप पर निकलते हैं। वहीं फिल्म में मानसी का किरदार निभाने वाली ज़रीन गे हैं तो वहीं वीर लेस्बियन है। वीर के किरदार में एक्टर अंशुमान झा दिखाई देने वाले हैं। ‘अंग्रेजी में कहते है’ के डायरेक्ट हरीश व्यास द्वारा बनी इस फिल्म को दिल्ली और नोएडा और धर्मशाला के आसपास शूट किया गया है। फिल्म की पूरी कहानी में समलैंगिकता के विषय को हास्य तरीके से पेश किया गया है।
देश में खास मैसेज देगी फिल्म
वहीं ज़रीन ने अपनी फिल्म की कहानी का जिक्र करते हुए बताया कि फिल्म दो लोगों की कहानी पर आधारित है। कहानी में दोनों रोड ट्रिप पर निकलते हैं जिस दौरान दोनों की जिंदगी में क्या-क्या घटनाएं होती हैं और उनकी जिंदगी कैसे बदलती है, इसी को इस फिल्म में दिखाया गया है। ज़रीन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और समाज में खास मैसेज देगी।
फिल्म को पहले ही मिल चुके हैं अवार्ड
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ का प्रीमियर न्यूयॉर्क में साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मैनहट्टन में पिछले साल नवंबर में हुआ था। जहां फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला था। फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म को जनवरी में रिलीज की जाएगी। फिल्म को राजस्थान फिल्म महोत्सव में रिलीज की जाएगी जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता था। हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिल्म को मेकर्स OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। साथ ही हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जुड़े।