अमिताभ और अभिषेक की दूसरी रिपोर्ट भी आई Corona पॉजिटिव, जानिए बच्चन हाउस का हाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पर मुसीबतों का पहाड़ एकसाथ टूट पड़ा है. शनिवार अमिताभ बच्चन औरे उनके बेटे अभिषेक बच्चन में हलके कोरोना लक्ष्ण दिखने के बाद टेस्ट की रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीँ अब बिग बी और बेटे अभिषेक की दूसरी रिपोर्ट भी आ चुकी है.
दूसरी रिपोर्ट में भी मिला कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि दूसरी रिपोर्ट में भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में अब दोनों को अस्पताल में ही रखा जा रहा है. इससे कुछ देर पहले ही जया बच्चन समेत ऐश्वर्या राइ बच्चन और अराध्या बच्चन की रिपोर्ट आई थी. यह तीनो फिलहाल इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित हैं क्यूंकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ के ट्विटर पर पोस्ट के बाद से ही फैन्स उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
तीनों बंगलों को किया गया सील
आपको बता दें कि मुंबई इन दिनों covid-19 का मुख्य स्पॉट बना हुआ है. यहाँ अब तक कईं मामले देखे जा चुके हैं. वहीँ अब बच्चन परिवार के सदस्यों में संक्रमण को देखते हुए उनके तीनो बंगलों को सील कर दिया गया है. उनके परिवार को बीएमसी टीम ने सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है. साथ ही उनके बंगले वाले इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है.
कैसे हुआ बच्चन परिवार के मेंबर्स को कोरोना?
ऐसा माना जा रहा है कि इस वायरस को अभिषेक बच्चन के ज़रिये घर में प्रवेश मिला है. क्यूंकि केवल वही थे जो अब तक डबिंग के लिए घर से बाहर आते-जाते थे. इसके इलावा उनके परिवार के सभी मेंबर लॉकडाउन के बीच घर में ही थे. हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर यही कारण बताए जा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन पहले भी हैं कईं बिमारियों से पीड़ित
गौरतलब है कि बॉलीवुड जगत पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन को कईं बीमारियाँ हैं. उनका लीवर केवल 25 फीसदी ही काम करता है. इसके इलावा उन्हें किडनी से जुडी समस्या और अस्थमा भी है. परिवार वालों के अनुसार उन्हें एक आँख से काफी धुंधला भी दिखता है. इस बारे में अमिताभ ने तीन महीने पहले खुद भी बात की थी. फ़िलहाल सभी फैन्स और दिग्गज हस्तियाँ उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सैप लोगों से अपील की है कि जो भी उनके कांटेक्ट में आए हैं वह एक बार अपना टेस्ट जरुर करवा लें.