जब 10 साल की बेटी पूजा भट्ट से की थी महेश भट्ट ने अफेयर की बात, कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता महेश भट्ट का नाम हमेशा लव, धोखे आदि की कंट्रोवरसी से जुदा रहा है. उनकी फिल्मों की स्टोरी हमेशा हटके रही है,ठीक वैसे ही उनकी रियल लाइफ में भी कईं अजीबोगरीब किस्से शामिल हैं जिनके चलते वह हमेशा से सुर्खियाँ बटोरते आए हैं. यूँ मान लीजिए कि संस्पेंस और ड्रामा महेश भट्ट की लाइफ का अहम हिस्सा बन चूका है. गौरतलब है कि महेश भट्ट बाहर चलते अफेयर्स के इलावा घर में बेटी पूजा भट्ट के साथ भी विवादों से घिरे रहे हैं. उनकी बेटी के साथ उनका रिश्ता कैसा था, यह हर कोई जानता ही है. महेश भट्ट ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की थी जिससे उनकी बेटी आलिया और शाहीन हैं. जब वह पूजा भट्ट की माँ किरण भट्ट से अलग होने वाले थे, तब पूजा केवल 10 साल की ही थीं.
10 साल की उम्र में बेटी को बताई अफेयर की बात
महेश भट्ट शादीशुदा होने के बावजूद भी सोनी राजदान पर अपना दिल हार बैठे थे. उन्होंने अपनी बेटी पूजा को अपने अफेयर की बात खुद बताई थी. पूजा भट्ट को जब उन्होंने सोनी राजदान का सच बताया तो वह केवल 10 साल की थीं. इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने खुद एक चैट शो के दौरान किया था. इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा से आज तक कोई बात नहीं छिपाई है. जब उनसे पुछा गया कि बेटी का इस बात पर रिएक्शन कैसा रहा तो उन्होंने बताया कि, “पूजा ने मेरी ओर देख कर बस सिर हिला दिया था और मैं उसका इशारा समझ नहीं पाया था.”
पूजा को हो चुकी थी नफरत
गौरतलब है कि कोई भी बच्चा अपने माँ बाप को अलग होते हुए नहीं देख सकता. ठीक वैसे ही पूजा भी पिता के माँ को छोड़ने की बात से काफी दुखी थीं. उन्हें महेश भट्ट और सोनी राजदान के रिश्ते पर काफी गुस्सा भी आया था. उन्हें हमेशा से अफ़सोस था कि उनके पिता ने उनकी माँ किरण को एक पराई औरत के लिए छोड़ दिया. इसके लिए वह सोनी राजदान को कभी माफ़ नहीं कर पाई थीं और उनसे नफरत करने लगी थीं. पूजा को यही लगता था कि सोनी ने उनके डैड को छीन लिया है.
माँ ने समझाया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा भट्ट की माँ का असली नाम लॉरेन था. लेकिन शादी के बाद उनका नाम बदल कर किरण भट्ट रख दिया गया था. वह अनाथालय में रहती थीं. लेकिन जब वहां के लोगों को उनके पति के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने किरण को वहां से निकाल दिया था. इसके थोड़े समय बाद ही महेश ने दूसरी शादी कर ली थी. सोनी से उन्हें दो बच्चे भी हुए. हालाँकि यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई थी. अंत में किरण ने बेटी पूजा को यह कह कर मनाया कि उसके पिता बुरे नहीं हैं. उन्होंने पूजा भट्ट को प्रैक्टिकली सोचने में सपोर्ट किया.