“हम आपके हैं कौन ” की रेणुका की लव स्टोरी भी नहीं है किसी फिल्म से कम, कुछ ऐसे हुई आशुतोष से इनकी पहली मुलाकात
“हम आपके हैं कौन ” जैसी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकी अभिनेत्री रेणुका शहाणे को तो आप जानते ही होंगे| सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ इस फिल्म में इन्होने भाभी का किरदार निभाया था| अपने करियर में इन्होने कुछ चुनिन्दा फिल्में ही की है| इसके बाद काफी लम्बे वक्त से अभिनेत्री रेणुका शहाणे को बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी किरदार में नहीं देखा गया|
बात करें अगर रेणुका के स्वभाव या उनके अभी के करियर की तो इन्हें अभी हाल में फिल्मों से दूर देखा गया है| हालाँकि अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट्स जैसे इन्स्टाग्राम या ट्विटर पर ये काफी एक्टिव नजर आती हैं| साथ ही अपनी बातों को बिलकुल बेबाक तरीके से कहने के लिए इन्हें जाना जाता है| इनकी शादी की बात करें तो ये हुई है बॉलीवुड के ही धाकड़ एक्टर, आशुतोष राणा से| आज हम आपको इन्हें केजीवन की कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं|
27 मार्च, 1965 को महाराष्ट्र में अभिनेत्री रेणुका शहाणे का जन्म हुआ था| सेंट जेवियर कॉलेज से इन्होने आर्ट्स (साइकोलॉजी मेजर) से ग्रेजुएशन ली और फिर क्लिनिकल साइकोलॉजी की| खबरों की माने तो हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग में इनकी मुलाकात आशुतोष से हुई| और 25 मई 2001 को इन्होने शादी की| राजेशवरी सचदेव नाम की एक सिंगर ने मिलाया था| आशुतोष उस वक्त रेणुका को जानते थे लेकिन रेणुका उनसे पूरी तरह अनजान थीं|
.
आशुतोष ने एक वेबसाइट से हुई बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने रेणुका से एक बार बात की थी| जिसमे उन्होंने रेणुका हो कहा था कि ‘हम आपके बड़े प्रशंसक हैं’ और रेणुका इसे सुनकर काफी खुश हुईं थीं| पर इन सब के बाद कई महीनों तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी|
उन्होंने यह भी बताया के डायरेक्टर रवि राय ने एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया था| जिसमे मै नहीं पहुँच पाया था| जिसके बाद मैंने 17 अक्टूबर को रेणुका को कॉल पर दिवाली की बधाई दी| उन्होंने इसके आगे बताते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को मैंने रेणुका को फिर फोन किया| जिसके बाद 20 अक्टूबर को फिर से मैंने उन्हें कॉल किया|
रेणुका के अनुसार ये थोडा अजीब था| लेकिन फिर भी मैंने उन्हें काल किया और तकरीबन 1 घंटे बात भी हुई| इसके साथ उन्होंने कहा के वो दिन काफी अच्छे थे| काफी बिजी शेडयूल के चलते हमारी बात सिर्फ कॉल पर ही हो पाती थी| जिसके बाद हमारी 3 महीने तक ऐसे ही फोन पर बात होती रही| और फिर ऐसे ही बैटन में 31 दिसंबर 1998 को हमने मिलने का प्लान बनाया|
बता दें के उस वक्त रेणुका की शादी हुई थी लेकिन यह बहुत कम समय चल पाई| ऐसे में रेणुका आशुतोष से अपने इस रिश्ते को लेकर थोडा संदेह में थीं| पर आशुतोष इस मामले में बिलकुल साफ़ थे| रेणुका के घर कीबात करें तो उनकी माँ इससे थोडा चिंतित थी| बेटी की दूसरी शादी उनका चिंता का विषय नहीं था बल्कि आशुतोष का घर महाराष्ट के एक गाव में था और इनका परिवार भी काफी बड़ा था|