तारक मेहता फेम ‘नट्टू काका’ नहीं भर पाते थे बच्चों की फीस, लेकिन आज हैं बहुत अमीर
लोग ना सिर्फ कॉमेडी फिल्मों बल्कि टेलीविजन धारावाहिकों को देखने भी बेहद पसंद करते हैं। जिसमें टॉप पर सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है। जी हां, यह टेलीविजन इंडस्ट्री में कॉमेडी शोज में से सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो है। इस शो में नज़र आने वाले हर किरदार ने अपनी शानदार कॉमेडी के साथ हमेशा दर्शकों को हंसाया है। यह शो लोंगो के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए अवल है। तो आज हम आपको इसी शो में नज़र आने वाले किरदार नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे, जिससे शायद आप भी अनजान होंगे।
तारक मेहता के नट्टू काका की रियल लाइफ-
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक दर्शकों के बेहद चहेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 55 वर्षों से मनोरंजन जगत में 75 साल के इस अभिनेता ने अपने नाम का सिक्का जमा रखा है। यह ना सिर्फ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बल्कि इससे 350 से अधिक हिन्दी धारावाहिकों की शान बनकर नज़र आ चुके हैं और उसमें दमदार किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा हिन्दी धारावाहिकों में नज़र आने वाले घनश्याम नायक गुजराती फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन यहां तक का सफर तय करने वाले इस स्टार को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
पहले 3 रुपए के लिए करते थे 24 घंटे काम-
आज खूब पॉपुलर हो चुके घनश्याम नायक को कभी 3 रुपये कमाने के लिए 24 घंटे तक काम करना पड़ता था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि, पहले हिन्दी सिनेमा में 10-15 साल पैसों की किल्लत होती थी। हालात ऐसे हो जाते थे कि कई बार उन्हें अपने मेहनताने से वंचित भी रहना पड़ता था। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ 3 रुपये कमाने के लिए 24-24 घंटे काम करना पड़ता था। बचपन से ही अभिनेता बनने की इच्छा रखने वाले घनश्याम महज 7 साल की उम्र में ही फिल्म मासूम में बतौर बाल कलाकार नज़र आए थे। फिल्म इंडस्ट्री में कोई रुपया-पैसा ना मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी से झूझना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें घर के किराए और बच्चों की फीस तक के लिए पड़ोसियों से उधार मांगना पड़ता था।
आज हैं काफी पॉपुलर-
जिंदगी में कई कठिनाईयों का सामना करने के बावजूद भी घनश्याम ने हार नहीं मानी और अभिनय की दुनिया का हिस्सा बने रहे। उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में छोटे मगर बेहतरीन किरदार निभाए। लेकिन जब घनश्याम सब टीवी के पॉपुलर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनें तो उनकी जिदंगी ट्रेक पर आ गई। इस शो में उन्हें फिक्स आमदनी मिलनी शुरू हुई। उसके बाद उनकी किस्मत के सितारे बदल गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और खास बात तो यह है कि इस वक्त घनश्याम नायक के पास खुद मुंबई शहर में 2-2 घर हैं।