अपने बच्चों के निधन पर रो दिए थे ये 5 फ़िल्म स्टार्स, किसी ने 3 महीने के तो किसी ने 19 साल के खो दिए थे लाल
बॉलीवुड के सितारों को दूर से हम जितना खुश व सफल देखते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हुए देखते है, जरूरी नहीं कि वह ख़ुशी उनकी रियल हो. दरअसल, बहुत से फ़िल्मी सितारे ऐसे भी हैं जो अंदर से भले ही टूट चुके हैं लेकिन अपने दुःख को जग जाहिर नहीं होने देते. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में संतान खोने का दुःख झेला है. एक माता-पिता के लिए शायद ही इससे बड़ा कोई दुःख हो सकता है. इन एक्टर्स ने भले ही अपना दर्द दुनिया से छिपा के रखा लेकिन अकेले में वह अपने आंसू चाह कर भी नहीं रोक पाए. आईये जानते हैं उन सितारों के नाम जिन्होंने अपने बच्चों को हमेशा के लिए खो दिया था…
गोविंदा
गोविंदा एक समय में फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने ‘राजा बाबु’, ‘बेटी नंबर 1′ ,’हीरो नंबर 1’, ‘कुंवारा’ जैसी ना जाने कितनी ही फिल्में फैन्स को सौगात में दी हैं. आज भले ही वह लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन उनका सिक्का आज भी इस इंडस्ट्री पर चलता आया है. आप में से शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि गोविंदा ने अपनी बेटी खोने का दर्द सहा है. जी हाँ, उनकी बेटी केवल चार माह की ही थी जब उसका निधन हो गया. बताया जाता है कि वह समय से पहले हुई थी. ऐसे में उसके जाने का गम गोविंदा को बुरी तरह से तोड़ गया था.
प्रकाश राज
साउथ इंडियन फिल्मों में बेस्ट विलेन का टैग जीतने वाले प्रकाश राज ने बॉलीवुड की भी कईं फिल्मों में काम करके नाम कमाया है. उन्होंने 5 साल के बेटे को खोने का दर्द झेला है. बता दें कि उनका बेटा पतंग उड़ाने के दौरान एक फुट की मेज से नीचे गिर गया था. इसके कुछ समय बाद ही उसे हार्ट अटैक होने लगे थे और फिर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चला गया. एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रकाश राज ने बेटे को याद करते हुए लिखा था, “मैं आज तक नहीं समझ पाया कि उसके जाने की क्या वजह रही होगी. उसका जाना मेरे लिए सबसे अधिक दुखद रहा है. मैंने उसके निधन के बाद जिंदगी को हलके में लेना छोड़ दिया और हल पल को एन्जॉय करना शुरू किया जैसे वह पल आखिरी हो.”
मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पति मोहम्मद अजहरउद्दीन ने बेटे को खोने का दर्द सहा है. उनके बेटे की उम्र उस समय 19 साल की थी जब उसका निधन हो गया. दरअसल एक एक्सीडेंट ने उनकी पूरी दुनिया बदल कर रख दी थी. गंभीर चोट आने के बाद उनके बेटे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
आशा भोसले
मशहूर गायका आशा भोसले के लिए उनकी बेटी को खोना बेहद दुखद रहा है. दरअसल उनकी बेटी वर्षा भोसले ने साल 2002 में खुद को गोली मार कर खत्म कर दिया था. उस समय वह 56 साल की थी. बताया जाता है कि वर्षा पति संग तलाक के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थी ऐसे में उसने कईं बार खुद को मिटाने की कोशिश की थी.
चार्ली चैपलिन
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे चार्ली चैपलिन की एक्टिंग देख कर हंसी ना आई हो, लेकिन सबको हंसाने वाले चार्ली का अपना खुद का जीवन काफी दुखद रहा था. उन्होंने 4 शादिय की थी और इन शादियों से उनके घर 11 संताने हुई थी. लेकिन चार्ली के पहले बच्चे का निधन जन्म के तीसरे दिन ही हो गया था.