सलमान खान के शो बिग बॉस में ये सेलेब्स कंटेस्टेट बनकर आएंगे नजर, इन नामों का हुआ खुलासा

कलर्स टीवी का विवादित शो लेकिन दर्शको का फेवरेट शो बिग बॉस एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ आपकी टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है। जी हां पिछले कुछ दिनों से आप लगातार बिग बॉस के सीजन 4 की खबरें देखते आ रहे हैं।  हालांकि खबरों के अभी तक इस नए शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में आधिकारिक  जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि बिग बॉस के सीजन 13 को दर्शकों का खूब प्यार मिला इतना ही नहीं सीजन 13 ने कई रिकॉर्ड भी बनाये और टीआरपी के मामले में भी शो सुर्खियों में बना रहा था। वहीं सो के खत्म होने के बाद से शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो को जहां अच्छी खासी टीआरपी दी तो वहीं दूसरी ओर शो की विनर अप रहीं शहनाज़ गिल ने अपनी अदाओं से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।ऐसे में फैंस को बिग बॉस के नए सीजन का बेसब्री से इंतेज़ार है।

भले ही देश विदेश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस सीजन को शुरु होने में थोड़ा सा वक्त लग गया है, लेकिन अब ये शो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। वहीं हाल ही में शो में आने वाले कंटेस्टेंट का खुलासा भी हो चुका है। तो चलिए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन कौन से नए चेहरे आपको इस सीजन में देखने को मिलेंगे।

ये सेलेब्स होंगे बिग-बॉस 14 में शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के इस सीजन में जैस्मीन भसीन, अली गोनी, ऐजाज खान, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, निशांत मल्खानी के शामिल होने की खबर है। वहीं कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शो की थीम में बदलाव किया गया है और इसकी वजह शो में काफी ध्यान भी रखा गया है।

ऐश्वर्या की हमशक्ल को ऑफर हुआ बिग बॉस 14

 

View this post on Instagram

 

Good morning ?

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

खबरों की मानें तो बिग बॉस 14 के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को भी साइन किया गया है। बता दें कि स्नेहा ने फिल्मों में सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ से डेब्यू किया था। वहीं पिछले सीजन में पंजाबी मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं जिन्हें हिमांशी को ‘पंजाब की ऐश्वर्या राय’ कहा जाता है।

इस सीजन देखने को मिलेंगे ये बदलाव

शो के करीबी सूत्र के हवाले से पता चला है कि इस बार शो में शामिल होने वाली प्रतियोगयों को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटे थिएटर जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। ऐसी सुविधाएं पहले के सीजन में नहीं दी गई थीं।

कंटेस्टेंट्स को रहना होगा क्वांरटाइन

वहीं शो में एंट्री से पहले कई तरह की व्यवस्था की गई है ताकि वायरस के फैलने का डर कम हो। खबरों के मुताबिक शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को पहले गोरेगांव होटल में 20 सितंबर से कंटेस्टेंट को आइसोलेशन में रखा जाएगा। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट्स का आइसोलेशन में जाने से पहले टेस्ट करवाया जाएगा। जिसके बाद 11 दिन के आइसोलेशन पूरा होने के बाद 1 शो में जाने से पहले 1 अक्टूबर का उनका फिर से कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मेकर्स ने शो के टेलीकास्ट की तारिख की भी पुष्टि कर दी है। अब कन्फर्म हो गया है कि ‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टबूर 2020 से शुरू होगा। वहीं दूसरी ओर सलमान 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे।