शनि हुए वक्री , इन 4 राशियों पर जमकर बरसेगा पैसा, मिलेगा कर्मों का फल
वक्री ग्रहों को वैदिक ज्योतिष में शक्त अवस्था में माना गया है अर्थात वक्री ग्रह सबसे अधिक शक्तिशाली होते हैं. वक्री ग्रह बार-बार प्रयास कराते हैं. एक ही कार्य को करने के लिए व्यक्ति को कई बार प्रयास करने पर सफलता मिलती है. शनि ग्रह जब वक्री होते हैं तब व्यक्ति को मानसिक, आर्थिक तथा शारीरिक परेशानियाँ दे सकते हैं. शनि नौ ग्रहों में से सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं|शनि के वक्री होने पर किसी भी प्रकार का कोई भी नया कार्य आरम्भ नहीं करना चाहिए अन्यथा उस कार्य की सफलता के लिए जातक को अनेकों बार प्रयास करने पड़ सकते हैं. शनि ग्रह किसी घटना का होना या बताना निश्चित करते हैं
भिन्न-भिन्न लग्न के लिए वक्री शनि का भिन्न-भिन्न फल होता है. यह आवश्यक नहीं कि सभी व्यक्तियों के लिए शनि वक्री होने पर अशुभ फल प्रदान करें. शनि ग्रह जब वक्री होते हैं तब यह आवश्यक नहीं कि वह बुरे फल देगें. व्यक्ति के लिए वक्री शनि का फल तब ही खराब होता है जब दशा में शनि का प्रभाव खराब हो और व्यक्ति विशेष की कुण्डली में भी शनि बुरे भावों का स्वामी होकर स्थित हो, अन्यथा शनि के वक्री होने का कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है.
बुधवार, 18 अप्रैल से शनि की उल्टी चाल शुरु हो चुकी है जिसके कारण शनि धनु राशि में वक्री हो गए है जिसका प्रभाव वह 4 राशियों पर डालेंगे। क्या आप जानते हैं वक्री शनि बना सकते हैं आपको धनी। शनि देव को सरसों का तेल बहुत प्रिय है, इसका दान बना सकता है आपको धनवान।
आइये जानते है उन 4 राशियों के बारे में ….
मेष राशि:-
मेष लग्न से शनि दशम तथा एकादश भाव का स्वामी है. इसलिए शनि मेष राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र तथा लाभ भाव का स्वामी हो जाता है मेष राशि वाले आज नई योजनाएं बनाएंगे। लाभ को ध्यान में रखकर कार्य करें। परिवार में सामंजस्य रहेगा। कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकेगा दूसरों की देखादेखी न करें । पिछले दिनों से अधूरे पड़े काम पूरे होंगे ।
कर्क राशि:-
कर्क लग्न से शनि सप्तम तथा आठवें भाव का स्वामी हो जाता है. शनि के वक्री होने से आपके प्रयास दोगुने हो सकते हैं. काम की सफलता के लिए बार-बार छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है अथवा कोई भी कार्य पहली बार में सफलता नहीं दिलाएगा|कर्क राशि वाले आज किसी पर अनावश्यक क्रोध न करें। पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा। पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी ।मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान होगा। व्यापार में प्रगति के योग हैं। माता की कृपा हर मुश्किल को आसान बना सकती है इसलिये उनका ध्यान करें।
मीन राशि:-
मीन लग्न के जातकों के लिए शनि एकादश तथा द्वादश भाव का स्वामी है. खर्चें बढ़ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में स्थायित्व की कमी रह सकती है. लाभ की प्राप्ति के लिए प्रयास दोगुने हो सकते हैं.मीन राशि वालों आज आपके परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें। संतान की हलचल पर नजर रखें। महिलाओं के लिये आज सिर्फ प्यार पाने का दिन है।
धनु राशि:-
धनु लग्न के लिए शनि द्वितीय और तृतीय भावों के स्वामी होते हैं. व्यर्थ की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. विचारों में भिन्नता होने से मतभेद होने की संभावना बनती है.धनु राशि वालों आज आप आलस्य से बचकर रहें। सक्रिय होकर कार्य करें तो लाभप्रद रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। बच्चों का करियर सेटेल होगा। आज आप पैसे कमाने के लिये सभी दाव पेच अपनायेंगे।