निकोलस पूरन ने अपनी शानदार फील्डिंग से किया सबको हैरान, सचिन तेंदुलकर ने तारीफ में कहीं ये बात
देशभर में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। क्रिकेट को हर आयु के लोग बेहद पसंद करते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आईपीएल 2020 शुरू हो चुके हैं और IPL2020 का 9वां मुकाबला भी काफी रोमांचक और शानदार रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 224 रन चेज करते हुए 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने और कई बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली हैं, लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसा खिलाड़ी सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। भले ही इस खिलाड़ी ने ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन इसने अपनी शानदार फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। जी हां, हम निकोलस पूरन की बात कर रहे हैं। मैच के दौरान पंजाब के निकोलस पूरन ने ऐसी जबरदस्त फील्डिंग की है, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए। गेंद रोकने के लिए यह हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए। निकोलस पूरन की करिश्माई फील्डिंग से सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। यहां तक कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी निकोलस की तारीफ की है।
निकोलस पूरन ने अपनी शानदार फील्डिंग से किया सबको हैरान
Just witnessed the greatest piece of fielding in cricketing history.. Pooran you beauty !!! Take a Bow!!! @nicholas_47 pic.twitter.com/Vg28HN2xU1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 27, 2020
आपको बता दें कि टॉस हराकर पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। मयंक अग्रवाल की 106 और के एल राहुल की 69 रनों की दमदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 224 रनों का पहाड़ से लक्ष्य दिया। ऐसे में इतने बड़े इसको को बनाने के लिए राजस्थान में ताबड़तोड़ खेल की शुरुआत की थी, लेकिन इस मैच में सबसे अद्भुत नजारा तब देखा गया जब किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन ने 6 रन को बचाने के लिए हवा में सुपरमैन की तरह उड़ते हुए नजर आए। जैसा कि आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से निकोलस ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को बाउंड्री के अंदर जाने से रोक दिया। इस अद्भुत नजारे को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए, इतना ही नहीं बल्कि पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी अपनी कुर्सी से खड़े होकर निकोलस की इस बेहतरीन कोशिश के लिए तालियां बजाने लगे थे।
सचिन तेंदुलकर ने निकोलस पूरन की तारीफ में कहीं यह बात
This is the best save I have seen in my life. Simply incredible!! ?#IPL2020 #RRvKXIP pic.twitter.com/2r7cNZmUaw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 27, 2020
निकोलस पूरन की इस बेहतरीन फील्डिंग की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। इसी बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी निकोलस पूरन की तारीफ करते हुए यह लिखा है कि “मैंने अपने जीवन में इससे बेस्ट नहीं देखा है। पूरी तरह से अतुल्य।”
बताते चलें कि मैच में सबसे अद्भुत नजारे की चर्चा हर कोई व्यक्ति कर रहा है। सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पूरण के द्वारा की गई इस शानदार फील्डिंग की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है। सैमसन के छक्के को रोकने के लिए बाउंड्री पर तैनात निकोलस पूरन ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाई और गेंद को, जो कि करीब-करीब बाउंड्री के पास जा चुकी थी, उसको वापस मैदान की तरफ फेंक दिया था। अपनी इस कोशिश से निकोलस पूरन ने टीम के लिए चार महत्वपूर्ण रन बचाए थे।