शादीशुदा अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में करना पड़ता था ऐसी दिक्कतों का सामना, एक्ट्रेस भाग्यश्री नें किया ऐसा खुलासा
ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों की बात करे तो अपने वक्त में ये सभी अभिनेत्रियाँ बेहद कामयाब रही थी लेकिन एक वक्त बाद इन्हें पर्दे पर नही देखा गया| इन सभी अभिनेत्रियों में एक चीज़ एक जैसी रही है| और वो के इन्होने शादी कर ली और इसके बाद माँ बन गयी| और इनके इसी फैसले को इनके करियर का अंत मन जाता है| ऐसे में जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री नें इस मामले में अपनी बात सामने रखी है|
भाग्यश्री नें खुद का उदहारण देकर बताया के उनके बारे में भी ऐसी बातें कही गयी थी जब उन्होंने शादी की थी और माँ बनने की खबर दी थी| लेकिन सभी को उन्होंने गलत साबित कर दिया| यश चोपड़ा नें फिल्म के लिए उन्हें तब ऑफर दिया जब उनका एक बेटा था| उन्होंने बाते के शूट के लिए वो तैयार थे और बस भाग्यश्री का इंतजार कर रहे थे| इसके अलावा भी कई प्रोड्यूसर्स नें उन्हें माँ बनने के बाद फ़िल्में ऑफर की थी|
आगे भाग्यश्री नें बताया के कोई और होता तो कभी भी ‘मैंने प्यार किया’ जैसी बड़ी फिल्म को नही छोड़ता| हालाँकि इन मौकों को भी इन्होने हाथ से निकलने दिया| इसका कारण उन्होंने बताया के उस वक्त भाग्यश्री थोड़े सरल स्वभावों वाली थीं और अपने परिवार को लेकर वो काफी प्रोटेक्टिव थीं| उस वक्त उनकी सारी दुनिया परिवार में ही समाई थी और एसे में उन्हें कोई करियर नजर नही आ रहा था|
इस सब के साथ उन्होंने बताया के कभी वो नही चाहती थीं के मीडिया उनके परिवार को लेकर कुछ कहे| उस समय जैसा के मीडिया के नाम पर सिर्फ कुछ अखबार और मैगजींस ही हुआ करती थी| इन्ही सब चीज़ों को देखते हुए कभी वो स्टारडम के पीछे नही भागी| और यही कारण था के वो परिवार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने करियर को पीछे भी पीछे रखने को तैयार थीं|
अभिनेत्री नें अपने बचपन को लेकर बताय के उस वक्त महीने में एक मैगजीन आया करती थी जिसे वो महीने भर पढ़ा करती थीं| इसमें कुछ ऐसी खबरें भी होती थी जिन्हें लोग चटकारे लेकर पढ़ते थे पर भाग्यश्री को इन खबरों में आना एक बेवकूफी लगता था| और उन्होंने बताया के जिस करियर के साथ वो आगे बढ़ी वो न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि प्रतिष्ठा के लिए भी बेहद अच्छा रहा|
आगे भाग्यश्री नें कहा के अक्सर लोग किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को जब किसी भी किरदार के रूप में देख लेते हैं तो उसकी हमेशा के लिए वही इमेज बनाकर रख लेते है| और ऐसा मान लेते हैं के जो किरदार उसने अदा किया है असल जिंदगी में उसका स्वभाव और विचार वैसा ही होगा| उदहारण के तौर पर उन्होंने रणजीत, प्रेम चोपड़ा और प्राण जैसे अभिनेताओं के नाम पेश किये जिनमे कोई शक नही है|