ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं मोहम्मद सिराज, प्रैक्टिस करने पर पीटती थी मां, अब KKR का किया बुरा हाल
IPL 2020 के 13वें सीजन में कई रोमांचक खेल देखने को मिले हैं। ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है। वैसे देखा जाए तो आईपीएल में अक्सर रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते रहते हैं। आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में भी 39वें मैच में फैंस को कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जो आईपीएल में पहले कभी नहीं देखा गया था। जी हां, आप लोगों ने आईपीएल में अक्सर रनों की बारिश होते हुए देखा होगा परंतु कभी-कभी गेंदबाज भी अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आश्चर्यचकित कर देते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की जो पहले कभी टूर्नामेंट के इतिहास में नहीं देखी गई थी।
KKR का मोहम्मद सिराज ने किया बुरा हाल
मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से शाहरुख खान की टीम केकेआर (KKR) के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। सिराज ने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट किया, इसके पश्चात उन्होंने टॉम बैंटन का विकेट भी लिया। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपने पहले दोनों ओवर मेडन फेंके थे, जो कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक भी बाउंड्री नहीं दी।
मोहम्मद सिराज के पिता हैं ऑटो ड्राइवर
आईपीएल 2020 के इस सीजन में अपनी घातक गेंदबाजी से मोहम्मद सिराज ने सभी फैंस का दिल जीत लिया परंतु यहां तक पहुंचना इनके लिए आसान नहीं था। इनका सफर बहुत संघर्षपूर्ण रहा है। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 में हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ था, इन्होंने अपना बचपन तंगहाली में व्यतीत किया है। मोहम्मद सिराज के पिताजी ऑटो चलाते थे। ऑटो चला कर ही यह अपने घर का गुजारा करते थे। सिराज के पिता जी ने बहुत ज्यादा तंगहाली की स्थिति में भी अपने बेटे के सपनों को नहीं रौंदा, बल्कि उसे पनपने दिया। ऑटो ड्राइवर होने के बावजूद भी पिता ने सिराज को कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। जब यह क्रिकेट की प्रैक्टिस दिनभर किया करते थे, तब कई बार रात भी हो जाया करती थी। रात में भी यह प्रैक्टिस के लिए भी जाते थे, जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज को अपनी मां से कई बार डांट भी सुननी पड़ी, इतना ही नहीं प्रैक्टिस की वजह से मां ने इनको पीटा भी था परंतु मोहम्मद सिराज की जिद्द उन्हें आईपीएल तक ले आई।
मोहम्मद सिराज ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन का सामना करते हुए लगातार अपने सपने को साकार करने की कोशिश में लगे रहे। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था, उसके बाद इस घातक गेंदबाज ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मोहम्मद सिराज ने वर्ष 2017 में ही भारत के लिए T20 डेब्यू किया था, वर्ष 2019 में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू भी किया था।