KBC 2020 में फूलबासन ने जीते 50 लाख रूपये, इनकी स्ट्रगल स्टोरी आपकी आँखें भी नम कर देगी

वैसे तो टीवी पर कईं रियलिटी शोज़ आते जाते रहते हैं लेकिन कौन बनेगा करोड़पति एकमात्र ऐसा शो है पिछले कईं सालों से लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो में ना जाने कितने लोग पैसे कमाने का सपना लेकर आते हैं. इनमे से कुछ को हार का मुंह देखना पड़ता है तो वहीँ कुछ अच्छी-खासी रकम कमा कर जाते हैं. वहीँ शो को अमिताभ बच्चन द्वारा हमेशा से होस्ट किया जाता रहा है जोकि अब शो की पहली पसंद बन चुके हैं. हाल ही में शो के 12वें सीजन का 12 एपिसोड प्रसारित किया गया था. जोकि शुक्रवार रात 9 बजे से 11 बजे तक चला. कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में इस बार हॉटसीट पर छत्तीसगढ़ की फूलबासन यादव बैठी थीं जिनके साथ अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने उनका साथ दिया. बता दें कि फूलबासन आर्थिक रूप से पिछली महिलाओं के जीवन में सुधार लाने के लिए काफी समय से काम कर रही हैं.

फ़िलहाल फूलबासन की उम्र 50 साल की है लेकिन वह पिछले लंबे अरसे से महिलाओं के लिए एक मिसाल बन कर काम करती आई हैं. शायद यही कारण है जो उनके काम को पद्मश्री से भी नवाज़ा जा चुका है. फूलबासन की कोशिश के चलते छत्तीसगढ़ की ना जाने कितनी महिलाएं आज आत्मनिर्भर हो कर जी रही हैं. आईये जानते हैं इनकी स्ट्रगल की दास्तां.

अमिताभ को बताया अपना दर्द

जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने के दौरान बहुत से प्रतिभागी अपने जीवन के किस्से अमिताभ बच्चन के साथ साझा करते रहते हैं. वहीँ फूलबासन यादव ने भी उन्हें लाइफ और स्ट्रगल से जुड़े कईं किस्से बताए. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें पढ़ने का काफी शौंक हुआ करता था ऐसे में गरीबी के चलते उनके माता-पिता उन्हें चाह कर भी नहीं पढ़ा सके थे. एक तो वह गरीब थी ऊपर से लड़की इसलिए वह आगे नहीं पढ़ पाई. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और ठान ली थी कि वह जीवन में एक न एक दिन जरुर ऐसा कुछ करेंगी, जिससे वह अपने घरवालों का नाम रोशन कर पाएं.

फूलबासन से पुछा गया था ये सवाल…

फूलबासन आज कईं महिलाओं की ताकत बन कर उभरी हैं. शो में उन्होंने 50 लाख रूपये की मोटी रकम कमाई है. उन्हें 50 लाख रूपये के लिए यह सवाल पुछा गया था:-

सवाल: इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थीं जिन्हें, अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?

1. किंकरी देवी
2. दया बाई
3. मानसी प्रधान
4. चुनी कोटल

इस सवाल का सही जवाब था किंकरी देवी. इसका सही जवाब देने के लिए फूलबासन देवी ने ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था क्यूंकि वह उत्तर देने में काफी कन्फ्यूज्ड थीं.

फूलबासन समझती है ‘बालिका वधु’ का दर्द

नाबालिग उम्र में शादी करके ‘बालिका वधु’ बनने का सफर आसान नहीं होता. फूलबासन यादव ने भी इस दर्द को झेला है. उनकी शादी महज़ 12 साल की उम्र में ही एक चरवाहे से करवा दी गई थी. शादी के कुछ ही समय बाद उनके बच्चे भी हो गए थे. ऐसे में पैसों की कमी और बच्चों के पेट पालने की फ़िक्र ने उन्हें घर-घर से खाना मांगने को मजबूर कर दिया था. इतनी मुश्किलों को देख कर भी वह कभी हारी नहीं और गरीबी, भुखमरी और बाल विवाह के खिलाफ काम करने की ठान ली.