इन 3 राजनेताओं के बच्चों ने रखा बॉलीवुड में कदम ,कोई हुआ सुपरहिट तो कोई हुआ बुरी तरह फ्लॉप
बिहार विधानसभा चुनाव इन दिनों जोरो शोरो से सुर्खियाँ बटोर रहा है| राज्य के कई बड़े आयर चर्चित डल खुद को दुसरे से अधिक उम्दा दर्शाने में लगे हुए हैं और इस बीच चुनाव में अपनी पार्टी की छवि को मजबूत करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों को भी पार्टी के प्रमोशन और प्रचार का ज़िम्मा सौंपा गया है| ऐसे में तमाम बॉलीवुड सितारे भी अब विहार के चुनाव प्रचार में नजर आने लगे हैं जिनमे कुछ तो ऐसे भी हैं जिनके पिता खुद एक राजनेता है पर उनके बच्चों ने राजनीती में न आकर अभिनय की दुनिया में जाने की चाह ज़ाहिर की|
हालाँकि किस्मत में क्या लिखा हुआ था यह तो हमारी आपकी तरह इन्हें भी पता नही था| ऐसे में इन्होने भी लीक से हटकर अभिनय की दुनिया में कदम रखने की सोची| पर इन राजनेताओं के बच्चों के ईच कुछ ही ऐसे रहे जो के अभिनयकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे और कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने वक्त रहते राजनीती में वापसी कर ली और आज बतौर राजनेता अपने पदों को सम्भाल रहे हैं|
इन नामों में भागलपुर, बिहार के जाने माने और जनता के दिलों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बेहद मशहूर नेता अजीत शर्मा का नाम भी शामिल हैं जिनकी एक नही बल्कि दो दो बेटियाँ बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं| इनकी बेटियाँ कोई और नही बल्कि फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेज नेहा शर्मा और आयशा शर्मा है| जहाँ बड़ी बहन नेहा शर्मा बॉलीवुड में अपनी एक अहम पहचान बनाने में काफी हद तक कामयाब है वही दूसरी और छोटी बहन आयशा अब भी फिल्म जगत में खुद को साबित करने के लिए स्ट्रगल कर रही है|
इसके बाद अगला नाम आता है शत्रुघ्न सिन्हा का जो के पहले खुद भी एक बॉलीवुड के नामी अभिनेता रहे हैं| हालाँकि अब इन्होने राजनीती में भी कदम रख दिया है और यहाँ भी इन्होने अपना परचम लहराया है| इनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा जहाँ एक बेहद ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी हैं वहीँ दूसरी तरफ इनके बेटे लव सिन्हा एक्टिंग में कुछ अधिक कमाल नही दिखा पाए हैं|
ऐसे में अब शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा एक बार फिर से राजनीती में लौट गये और इन दिनों ये कांग्रेस के लिए बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं| और राजनीती की दुनिया में इन्होने एक्टिंग से कई गुना अच्छा प्रदर्शन किया है और एक अच्छी छवि के साथ ये नेता की भूमिका में उभरे हैं|
बेटे कुछ वक्त पहले ही दुनिया को अलविदा कह गये गरीबों के नेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की कहानी भी काफी हद तक लव सिन्हा के जैसी ही रही| चिराग पासवान नें भी पहले बॉलीवुड में अपना कटिंग एम् करियर बनाने की सोची पर इनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप निकल गयी| इसके बाद वक्त रहते इन्होने राजनीती में वापसी कर ली और अब ये अपनी पिता की तरह ही राजनीती में खुद को आजमा रहे हैं|