बॉलीवुड के इन सितारों ने की है विदेशों में पढ़ाई, जानिए लिस्ट में कहीं आपके पसंदीदा एक्टर तो नहीं शामिल?

अक्सर आम लोग अपने मनपसंद सितारे के बारे में जानना चाहते हैं, कि वह कौन से स्कूल और कौन से कॉलेज से पढ़े लिखे हैं. करीना कपूर वरुण धवन या फिर सोनम कपूर क्या आप जानते हैं, कि इन्होंने कहां से पढ़ाई की है. आप भी अपने मन पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री के बारे में जानना चाहते हैं, कि वह कहां से पढ़े लिखे हैं. तो आज हम इस लेख में आपको भरपूर जानकारी दे रहे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं जिनके बारे मैं जानने कि आप रूचि रखते हैं. तो बिना समय बर्बाद किए हुए चलिए इन सितारों की एजुकेशन के बारे में बात करते हैं.

करीना कपूर

करीना कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई स्कूल से की है. उसके बाद वे देहरादून चली गई थी. देहरादून में उन्होंने “वेल्हम गर्ल्स स्कूल” में दाखिला लिया. कहा जाता वेल्हम गर्ल्स स्कूल में वह अपनी मां के कहने पर गई थी उसके बाद करीना कपूर ने मिठीबई कॉलेज मुंबई से 2 साल की कॉमर्स की अपनी पढ़ाई पूरी की. लगभग 3 साल बाद करीना कपूर अमेरिका के “हार्वर्ड स्कूल” से माइक्रो कंप्यूटर की पढ़ाई पुरण करके अपने देश भारत वापस आ गई.


सोनम कपूर

बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर ने पहली बार बॉलीवुड में “सांवरिया” फिल्म से अपने कैरियर कि शुरुआत की थी. सोनम कपूर भी विदेश में पढ़ाई कर चुकी है. उनकी शुरुआती पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर जुहू से हुई है. जिसके बाद “लंदन” में “यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट” के बाद सिंगापुर में थिएटर के कला की पढ़ाई करने के बाद वह भी अपने देश भारत लौट आई. सोनम कपूर ने भारत आने के बाद फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा.


वरुण धवन

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता वरुण धवन “माय नेम इज खान” में असिस्टेंट ऑफ डॉक्टर का रोल निभा चुके हैं. इस मशहूर कलाकार की पढ़ाई भी विदेश में हुई है. वरुण धवन के बारे में कहा जाता है, कि अपने बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए उन्होंने इंग्लैंड के नाटिघम ट्रेंड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. इस बात में भी उतनी ही सच्चाई है, कि उनकी शुरुआती “बम्बई स्कॉटिश स्कूल” मुंबई से हुई थी. वरुण धवन ने फिल्मी दुनिया में कदम आलिया भट्ट के साथ “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से रखा था.


सारा अली खान

केदारनाथ की अभिनेत्री सारा अली खान और सैफ अली खान की बेटी भी विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं. सारा अली खान के बारे में कहा जाता है कि, फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही उन्होंने “कोलंबिया” के विश्वविद्यालय से “राजनीति विज्ञान” की पढ़ाई समाप्त कर ली थी. सारा अली खान की केदारनाथ मूवी के बाद “लव आजकल” और “सिंबा” मूवी भी काफी ज्यादा लोकप्रिय रही.


रनबीर सिंह

फिल्मी दुनिया के अभिनेता रणवीर सिंह भी विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं. अनुष्का शर्मा के साथ “बैंड बाजा बारात” से फिल्मी दुनिया मैं कदम रखने वाले रणवीर सिंह ने अमेरिका की “इंडियाना विश्वविद्यालय” से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। रणवीर सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है. अभिनेता रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 में एक सिंधी परिवार में हुआ था.