पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों के छुड़वाए पसीने, 1000 रूपये किलो बिक रहा है अदरक
पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है पाकिस्तान की कई सारी खबरें हम अक्सर ही सुनते रहते हैं. पड़ोसी देश होने के कारण पाकिस्तान की खबरें हमेशा तक किसी न किसी तरह पहुँच ही जाती है. पाक समर्थित आतंकवाद की खबरें सबसे ज्यादा सुनाई पड़ती है. और पाकिस्तान सरकार की उथल पुथलता भी काफी खबरों में रहती हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत उन पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला है. इसके अलावा पाकिस्तान में अभी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है, यहाँ हम पाकिस्तान की आर्थिक संकट की बात कर रहें हैं, जी हाँ पाकिस्तान में ऐसा संकट जारी है जिससे वहां की जनता को इसकी मार झेलनी पड़ रही हैं. चलिए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
दरअसल पाकिस्तान के अंदर महंगाई सिर चढ़ कर बोल रही है. ऐसे में आम लोगों के लिए जीवन बिताना मुश्किल हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रही रेहम खान ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का वीडियो ट्वीट कर तंज कसते हुए बताया है कि रावलपिंडी में एक किलो अदरक लगभग 1000 रुपये का बिक रहा है. शिमला मिर्च की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. करीब एक महीने पहले ही पाक में आटे को लेकर हाहाकार मच गया था. वहीं एक महीने पहले कराची और इस्लामाबाद सहित प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान तक पहुंच गई थी, जो 200 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब हो गई थी. परंतु इसके लिए इमरान खान ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन पाक सरकार की नाकामी का खामियाजा पाकिस्तान की जनता को उठाना पड़ रहा है.
आपको बता दें पिछले दिनों गेहूं का दाम रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल अर्थात 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था. द न्यूज के अनुसार पाकिस्तान में 40 किलो के गेहूं के कट्टे की कीमत 2400 रुपए है. पहली बार देश में गेहूं की कीमत इस स्तर तक पहुंच गई है. महंगाई की अफवाह के बीच लोगों ने जमा खोरी का काम शुरू कर दिया है, जिससे जरूरी चीजों की बाजार में कमी देखी जा रही है. ऐसा नहीं कि इस समय पाकिस्तान में सिर्फ गेहूं महंगा हुआ है बल्कि आलू, प्याज, टमाटर, चीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई हैं. सभी आवश्यक चीजों के दाम बढ़ रहें हैं.
کپتان نے مہنگائی کے خلاف نوٹس لیا ہوا ہے جس کے نتیجے میں راولپنڈی میں آج ادرک 1000 روپے کلو تک پہنچ گئی۔ https://t.co/BfCTUxdkvA
— Reham Khan (@RehamKhan1) December 15, 2020
पाकिस्तान खाद्यान्न की कमी से जूझ रहा
हालाँकि पाकिस्तान इन दिनों खाद्यान्न की भारी कमी से जूझ रहा है. पाकिस्तान पहले दुनिया भर को प्याज का निर्यात करता था. अब उसे प्याज की कीमतों को कम करने के लिए आयात करना पड़ रहा है. पाकिस्तान में चीनी और आटे की कीमतों को कम करने के लिए इमरान लगातार कैबिनेट और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही हैं. हर तरफ चीजें महंग हो गई है. आवश्यक खान पान के सामान के रेट काफी बढ़ गए हैं. वहीं इमरान खान की सरकार इस समस्या के समाधान निकालने की कोशिश तो कर रही है लेकिन उसका समाधान नहीं निकल पा रहा.