मुस्लिम लड़की ने रिश्तेदार से शादी से किया इंकार, फिर घर वालों ने दी ऐसी सजा कि इंसानियत हुई ताड़-ताड़
शादी किसी भी व्यक्ति की लाइफ का सबसे बड़ा फैसला होता हैं. ये एक ऐसी चीज हैं जिसके बाद आपकी लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव आता हैं. शादी के बाद आपकी लाइफ आबाद भी हो सकती हैं और बर्बाद भी हो सकती हैं. ये पूरी तरह से निर्भर करता हैं कि आप किस से शादी कर रहे हैं. इसलिए शादी ब्याह का फैसला बड़ा सोच समझ के लिया जाता हैं. लेकिन कुछ मुल्कों जैसे भारत और पाकिस्तान में बच्चों की शादी में माता पिता का दखल कुछ ज्यादा ही रहता हैं. कई बार तो ये उन्हें अपनी पसंद के व्यक्ति से ही शादी करने को फ़ोर्स करते हैं. खासकर लड़कियों के साथ ये समस्यां अधिक होती हैं. आज भी कई ऐसे पिछड़ी सोच के लोग मौजूद हैं जो लड़की की शादी तय करते वक़्त उसकी मर्जी नहीं पूछते हैं. ऐसी स्थिति में यदि लड़की शादी से इंकार कर दे तो हंगामा होना तय होता हैं.
जबरन शादी से जुड़ा ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पाकिस्तान के पंजाब राज्य से आया हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं मुस्लिम समाज में रिश्तेदारों में भी आपस में शादी करना चलता हैं. ऐसे में जब एक परिवार ने अपनी 26 वर्षीय बेटी सना चीमा को अपने एक रिश्तेदार से शादी करने के लिए कहा तो सना ने साफ़ मना कर दिया. इस बात पर सना के घर वालो को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी बेटी को एक बहुत दर्दनाक सज़ा दे दी. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
दरअसल 26 वर्षीय सना चीमा एक इटालियन – पाकिस्तानी महिला हैं. वो इटली में नौकरी करती थी और हाल ही में अपने घर पाकिस्तान आई हुई थी. इस दौरान उसके पिता गुलाम मुस्तफा ने सना को अपनी ही रिश्तेदारी में एक लड़का बताया जिससे वो उसकी शादी कराना चाहते थे. इस पर सना ने साफ़ इंकार कर दिया. उसका कहना था कि वो इटली में ही एक व्यक्ति से शादी करेगी. इस बात को लेकर सना और उसके घर वालो में काफी बहस हुई.
शादी को लेकर सना का ये विद्रोह उसके पिता को बहुत बुरा लगा. इसके बाद उन्होंने सना से बदला लेने की ठान ली. सना के पिता गुलाम मुस्तफा ने अपने बेटे और भाई के साथ मिल सना को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. फिर एक दिन तय प्लान के अनुसार सना के पिता गुलाम मुस्तफा, भाई अदनान मुस्तफा और चाचा मजहर इकबाल ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने सना के शव को वेस्ट मनगोवाल राज्य के गुजरात इलाके में दफना दिया. इधर लोगो को उन्होंने सना के मौत की वजह एक दुर्घटना को बताया.
यह मामला कुछ दिनों तक तो शांत रहा लेकिन फिर सोशल मीडिया पर जब सना की मौत को लेकर कई सवाल उठने लगे तो पुलिस भी हरकत में आई और सना के मर्डर की बात सामने आई. जब सना के तीनो कातिलो को पता चला कि उनका ये घिनोना काम सामने आ गया हैं तो वे फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही हैं.
ये काफी दुःख की बात हैं कि आज की 21वी सदी में भी एक लड़की को अपने मर्जी से जीवनसाथी चुनने की आज़ादी नहीं हैं. इससे भी बुरा ये हैं कि जब लड़की अपनी मर्जी से जिंदगी जीने के लिए आवाज़ उठाती हैं तो उसे दबा दिया जाता हैं.