नए साल के पहले दिन करें यह उपाय, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, घर में धन-धान्य की नहीं रहेगी कमी
साल 2020 अब खत्म होने वाला ही है और नए साल की शुरुआत होने जा रही है। नए साल को लेकर लोगों के मन में कई उम्मीदें रहती हैं। सभी के मन में यही ख्याल आता है कि उनका आने वाला सर साल खुशियों से भरपूर होगा। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पुराना साल देशभर के सभी लोगों के लिए काफी खराब रहा है। कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 में लोगों को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ा है। विशेष रूप से आर्थिक तंगी कोरोना काल में एक बड़ी समस्या बन चुकी है। कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान लोगों का काम-धंधा बंद हो गया। नौकरी करने वाले लोगों की नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से बहुत से कष्ट झेलने पड़े लेकिन।
हर व्यक्ति यही चाहता है कि नए साल की दस्तक के साथ ही उनके घर में सुख-समृद्धि भी आए। अगर आप नए साल में माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो नव वर्ष के पहले दिन आप कुछ उपाय कर सकते हैं ताकि आने वाला साल मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य से परिपूर्ण रहे और माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। तो चलिए जानते हैं नए साल के पहले दिन कौन से उपाय करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
1. महिलाओं को नए साल के पहले दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए और लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान खीर का भोग लगाएं, हो सके तो खीर में केसर के कुछ धागे भी डाल सकतीं हैं। पूजा खत्म होने के बाद खीर का प्रसाद सभी लोगों में बांटें। इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होगी।
2. आप नए साल के पहले दिन गाय का गोबर लेकर आएं और अपने घर के उत्तर-पूर्व कोने को गाय के गोबर से लीप दीजिए। इसके बाद आपको लीपे हुए स्थान पर अनार की कलम से एक त्रिकोण का निशान बनाना होगा। अब इस त्रिकोण में अपने पर परिष्ठान या किसी अपने कार्य जो आप करते हैं उसका नाम लिख दीजिए। इसके बाद आप सिंदूर चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक भी जलाएं। इसके बाद उस स्थान पर आसन बिछाकर माता लक्ष्मी जी की पूजा और मंत्र जाप करना होगा। आप यह उपाय नियम पूर्वक 9 दिन लगातार कीजिए, इससे आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी।
3. नव वर्ष के पहले दिन आप चावल का यह उपाय कर सकते हैं। चावल को शुक्र ग्रह का अनाज माना जाता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह सुख-समृद्धि के कारक ग्रह माने जाते हैं। किसी भी पूजा-पाठ में चावल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है, इतना ही नहीं बल्कि चावल को शुद्ध और माता लक्ष्मी जी का अनाज भी माना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फालतू खर्च रुक जाएं और घर में धन की बरकत बनी रहे तो आप अपने पर्स में थोड़ा सा चावल डालकर जरूर रखें।
4. अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए शुभ रहे और धन की बरकत बनी रहे तो आप नए साल के पहले दिन माता-पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लीजिए और उनसे उपहार के रूप में कुछ सिक्के लेकर उस पर केसर लगा दीजिए। अब इन सिक्कों को आप अपने धन रखने का स्थान पर रख दीजिए। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपके धन में लगातार वृद्धि होगी।