कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी रितु नंदा थी बेहद खुबसूरत ,एक्टिंग से खुद को दूर रख जल्द ही रचा ली थी शादी

हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार है जो की काफी ज्यादा मशहूर है और हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते है और इन परिवारों के सभी सदस्य एक्टिंग जगत से नाता रखते है और काफी नाम और शोहरत कमा चुके है | इन्हीपरिवारों में से एक परिवार है कपूर परिवार और ये परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे जाना माना परिवार है और आज हम बात करने जा रहेहै कपूर खानदान कीसबसे बड़ी बेटी रितु नंदा के बारे जो की बीते साल14 जनवरी 2020 में 71 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी और आज भी कपूर खानदान को उनकी कमी खलती है और हर कोई उन्हेंबहुत याद करता है |

अब उन्हेंगुजरे पूरे एक साल हो चुके है और बीते 14 जनवरी को उनकी पहली पूण्यतिथिके अवसर पर नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है और श्रद्धांजलि दी है औरइस तस्वीर में रितु नन्दा के साथ ऋषि कपूर ,करण जौहरके साथ अपनीएक तस्वीर पोस्ट की है और इस तस्वीर के साथ ही नीतू ने ये मेसेज लिखा है की मैं आपको बहुत मिस करती हूँ और आप हमेशा ही याद की जाती रहेंगी |

बता दे रितू ने दिल्ली में अपनी अंतिम सांसे ली थी और इनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के बहुत ही जाने मानें सेलेब्रिटी शिरकत किये थे और इसमें बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था और दिल्ली में ही इनका अंतिम संस्कार किया गया था |

बता दे रितु नंदा के इस पहली पूण्यतिथि पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी बड़ी बुआ को याद किया और एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है और ये तस्वीर तब की है जब करिश्मा अपनी बुआ का जन्मदिन मनाने के लिए 30 अक्टूबर को दिल्ली आई थी

और बुआ का जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट की थी औरकरिश्मा अपनी बुआ केकाफी करीब थी और उनसे बेहद प्यार करती थी |अब हम आपको रितु नंदा के जीवन परिचय में बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे है |बता दे रितु कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी थी और पूराकपूर परिवार इनसे बेहद प्यार करता था और इनका सम्मान करता था |

बता दे रितु का जन्म30 अक्टूबर सन 1948 को हुआ थाऔर रितु दिखने में भी बेहद ही खुबसूरत थी और वह रितु केपरिवार के सभी सदस्य फिल्म जगत से जुड़े थे और उनके सभी भाई भी एक्टिंग जगत के जाने माने एक्टर रहे है |वही रितु की दिलचस्पी एक्टिंग में नहीं थी और उस समय उनके परिवार में लड़कियों को एक्टिंग जगत में करियर बनाने पर भी रोक लगायी गयी थी औरइस वजह से वे फिल्म जगत से दूरी बना के रखी थी और बहुत ही कम उम्र में रितुकी शादी हो गयी थी और शादी के बाद उन्होंने अपना घर बसा लिया|

ऐसा कहा जाता है की रितु की शादी राजीव गाँधी के साथ तय हुई थी और इंदिरा गाँधी उन्हें अपने परिवार की बहु बनाना चाहती थीपर जब तक इंदिरा राजीव गांधी से इस बारे में बात करती उससे पहले ही राजीव ने अपने दिल की बात इंदिरा गाँधी से बता दी|

और इस वजह से ये रिश्ता जुड़ते जुड़ते रुक गया |वहीजब गाँधी परिवार और कपूर परिवार के बिच रिश्ता न जुड़ पाया तब रितु नंदा की शादी दिल्ली के जाने माने बिजनेसमैन राजन नंदा के साथ हुई और इस शादी स रितु को दो बच्चे हुए जिनमे से के बेटी हुई जिसका नाम नताशा नंदा है और एक बेटा हुआजिसका नाम निखिल नंदा है |

वही रितु के बेटे निखिल नंदा के साथ अमिताभ बच्चन कीबेटी श्वेता नंदाकी शादी हुई है और न इसकपल के भी दो बच्चे है जिनमे से के बेटी नव्या नंदा है और बेटा अगस्त्य है |बतादे रितु नंदा एक हाउस वाइफ होने के साथ ही एक अच्छी बिज़नस वीमेन भी थी और वो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से जुड़ी थी और उनकेनामये रिकॉर्ड था की वे एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचीं थी और इस वजह से उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ  है|