बेटे की शादी के कार्ड पर पिता ने छपवाया कुछ ऐसा, जमकर हो रहा है वायरल
हर माता पिता चाहते है उनके बच्चो की शादी खूब धूम धाम से हो कोई कमी ना रहे और इसीलिए वो हर तरीके से शादी को बेस्ट बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते है और अपने बच्चो की शादी को खास बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं शादी की तैयारियां रिश्तेदारों का स्वागत देख भाल इन सब के साथ के साथ एक और चीज जो हर शादी में बहुत अधिक मायने रखती है वो होता है शादी का कार्ड इसीलिए हर कोई शादी के कार्ड को सुन्दर से सुन्दर बनवाता है क्योंकि यही एक चीज होती है जो हर व्यक्ति के पास जाती है और जिससे ये भी पता चलता है की शादी कैसी है इसीलिए लोग इसे बहुत ही खूबसूरत लुक देना चाहते है ताकि जिसके पास भी शादी का वो कार्ड पहुंचे तो लोग उसे देखेते ही उसकी तारीफ करें|
ऐसा ही एक मामला अभी हाल ही में आया है सीतापुर का जिसमे एक पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा छपवा दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर इस पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर ऐसा भी क्या छपवा दिया जो जम कर वायरल हो रहा है|तो आइये हम आपको बताते है की पिता ने बेटे की शादी के कार्ड पर क्या छपवाया है|
सीतापुर के एक व्यापारी के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता की शादी 29 नवंबर पहले से तय की गयी थी. सिद्धार्थ का विवाह लखीमपुर जिले के निवासी सर्वेश गुप्ता की बेटी आकांक्षा से तय हुआ है| शादी में बुलाये जाने वाले मेहमानों से इस होने वाले दूल्हे ने एक ऐसी अपील की जिससे वह सुर्ख़ियों में आ गया है. आपको बता दें की 28 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी की सीतापुर में 29 नवंबर को ही मतदान होगा. दुल्हे के पिता ने सोचा की चुनाव के दिन शादी होगी तो दिक्काते तो जरुर आयेंगी लेकिन उन्होंने अपनी सोच को सकरात्मक रख कर ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गये. उन्होंने शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा छपवाने का फैसला लिया है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाओगे.
सिद्धार्थ की पिता ने ये तय किया की वो विवाह के आमंत्रण पत्र के माध्यम से सभी रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे और लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करेंगे जिसके लिए उन्होंने ये रास्ता अपनाया की उन्होंने निमंत्रण पत्र ही ये स्लोगन छपवाया दिया है की
‘मतदान दिवस 29 नवंबर 2017 को सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
आपको बता दें सिद्धार्थ के पिता ने यह भी बताया है की जब वधु पक्ष से इस स्लोगन को कार्ड पर छपवाने के बात कही तो वो लोग भी इस बात से बहुत प्रभावित हुए |खैर कुछ भी हो लेकिन इस कार्ड में जो सन्देश छापा गया है लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए ये बहुत ही अच्छा तरीका है|