सिद्धार्थ मल्होत्रा का बांद्रा वाला घर है बेहद आलिशान और लग्जरी, देखिए Inside तस्वीरें
सिनेमा जगत के हैंडसम हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा 35 साल के हो चुके हैं. 16 जनवरी 1985 को सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली में हुआ. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ डेटिंग के कारण चर्चा में हैं. वहीं आज हम सिद्धार्थ के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके मुंबई वाले घर के बारे में बताने वाले हैं दरअसल ‘बॉलीवुड सितारों का अड्डा’ कहे जाने वाले बांद्रा में पाली हिल इलाके में सिद्धार्थ मल्होत्रा का खूबसूरत घर है.
बता दें सेलीब्रिटी इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान ने सिद्धार्थ के घर को सजाया है. घरों को शानदार लुक देने में गौरी खान को कितनी महारत प्राप्त है ये बात आप सिद्धार्थ के घर को देख आसानी से पता चलता है.
हालाँकि सिद्धार्थ के घर को वॉर्म फील देने के लिए गौरी ने डार्क और सोबर रंगों का इस्तेमाल करवाया है जो सिद्धार्थ की बोल्ड पर्सनैलिटी से भी काफी मिलता हैं.दरअसल ये सिद्धार्थ के घर का एंट्रेस एरिया है. दीवारों पर ब्लैक और व्हाइट कलर का धारीदार वॉलपेपर लगा है एक तरफ ‘आई’ शेप की वुडन टेबल रखी है. टेबल के ऊपर स्टाइलिश टेबल लैंप रखे हैं, तो दीवार पर बेहद सिंपल फ्रेमस में टांगे हैं 80 के दशक के क्राइम थ्रीलर फिल्मों के पोस्टर्स है. ये एरिया सिद्धार्थ मोर्डन लुक वाले घर से काफी अलग हैं.
ये है सिद्धार्थ का लिविंग रूम. लिविंग रूम में गहरे रंगों का जमकर इस्तेमाल करवाया गया है. रूम की दीवारों का आधा हिस्सा सफेद रखा है तो आधी दीवारों पर पर्पल और व्हाइट के कलर से चैक पैटर्न बनवाया गया है. चैक पैटर्न दीवार के साथ येलो कलर के लेदर का काउच रखवाया है. तो एक सोफा व्हाइट कलर का भी है. काउड के दोनों साइड पर रखी गईं साइड टेबल्स और उनपर रखे गए वुडन टेबल लैंप भी बेहद सुंदर है.
वहीं ये लकड़ी के किसी बड़े और पुराने बक्से की तरह दिखती सेंटर टेबल हैं ब्लैक एंड व्हाइट धारीदार कारपेट भी काफी अनोखे है. जो अलग ही लुक देता है. रूम को नेचर के करीब दिखाने के लिए इंटीरियर प्लांट्स को लगवाया गया है.
दरअसल ये डाइनिंग एरिया है. यहां राउंड शेप की वुडन डाइनिंग टेबल रखवाई गई है. एक साथ 6 मेहमान बैठ कर यहां खाना खा सकते हैं. टेबल के ठीक ऊपर सीलिंग पर तीन अलग-अलग शेप्स के लैंप वाली खूबसूरत सीलिंग लाइट लगी है.
बता दें ये सिद्धार्थ के घर में उनका फेवरेट कॉर्नर है. जी हां ये उनका ड्रेसिंग रूम है. दरअसल एक एक्टर के लिए शीशे की बहुत अहमियत होती है. सिद्धार्थ के ड्रेसिंग रूम में लकड़ी के फ्रेम में जड़ा बेहद शानदार शीशा लगा है. जिसके साइड पैनल के चारों और मेकअप स्टूडियो लाइट्स लगी हुई हैं. लकड़ी की बनी ये टेबल और कुर्सियां भी सुंदर लुक देती हैं.
हालाँकि इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में वॉल- टू – वॉल लेंथ वाली स्टाइडिंग डोर की अलामरियां भी बनवाई गई है दीवारों पर शीशे लगाए हुए हैं.
अभिनेता सिद्धार्थ बहुमंजिला इमारत में रह रहे हैं. उनके घर की बालकनी से मुंबई शहर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिल जाता है. सिद्धार्थ ने अपनी बालकनी में एक हैंगिग झूला भी लगवाया हुआ है. जहां सिद्धार्थ अच्छा समय व्यतीत करते हैं. कुल मिला कर देखे तो सिद्धार्थ का कोज़ी होमी उनकी पर्सनैलिटी से पूरी तरह से मैच करता है.