देश भर में तांडव मचाने के बाद मेकर अली अब्बास ने अब ट्वीट कर मांगी जनता से माफ़ी, वायरल हो रहा है उनका ट्वीट
अमेजन प्राइम विडियो इन दिनों अपनी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज को लेकर काफी अधिक चर्चाओं में नजर आ रहा है| अपनी ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘पातल लोक’ जैसी बड़ी और धमाकेदार वेबसीरीज के साथ अमेजन नें एंटरटेनमेंट की इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा उछाल ला दिया है और इन दिनों अमेजन प्राइम विडियो की एक नई वेब सीरीज भी धूम मचाती नजर आ रही है| ये कोई और नही बल्कि सैफ अली खान और डिम्पल कपाडिया जैसे सितारों को फीचर करती सीरीज ‘तांडव’ है| और इसमें इन सितारों के साथ जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे कास्ट भी नजर आने वाले हैं|
पर इस वेब सीरीज पर इन दिनों विवाद की स्थिति बन गयी है और ऐसे में इस सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को थोड़ी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी| और वक्त के साथ यह मसले ऐसे बढ़े के ये देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय तक पहुंच गये| हालाँकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं के अली अब्बास जफर नें इस वेब सीरीज को लेकर माफ़ी मांग ली है| बता दें के वेब सीरीज में आपत्तिजनक दृश्यों और कुछ डायलॉग्स को लेकर ये विवाद की स्थिति बनी है|
अगर विवादों की बात करें तो हिन्दू धर्म के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिपण्णी होने और उपहास होने के चलते इस वेब सीरीज पर ऐसे विवाद हो रहे हैं| ऐसे में इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर नें बीते दिनों अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तमाम दर्शकों से बिना किसी शर्त माफ़ी मांगी है और कहा है के किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका उदेश्य नही था|
साथ ही हम आपको बता दें के अली अब्बास जफर नें बीते दिन इस वेब सीरीज को लेकर एक मीटिंग भी की थी और इस मीटिंग रखने की वजह भी यही थी के इस वेब सीरीज नें कई लोगों की भावनाओं को आहत किया था| हालाँकि वेब सीरीज को पूरी तरह से काल्पनिक करार दिया गया और बताया गया है किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों महज़ एक संयोग है पर फिर भी अपनी कोई शर्त रखे बगैर अली अब्बास जफर नें माफ़ी मंग ली|
वहीँ देश के कुछ क्षेत्रों में इस वेब सीरीज को लेकर विवाद की स्थिति इतनी अधिक बढ़ गयी है के इस सीरीज के डायरेक्टर अब्बास जफर और साथ ही सीरीज के अन्य कास्ट और करू मेम्बर्स पर आम जनता नें केस भी दर्ज करवाने शुरू कर दिए| बता दें के पहले ऐसे मामले कम देखने को मिलते थे जब धर्म या किसी समुदाय पर टिपण्णी करते हुए किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को लाया जाता था पर अब यह सब काफी अधिक देखने को मिलता है|
ऐसा इसलिए भी कई बार होता है क्योंकि अक्सर जब भी कोई वेब सेरीज या फिल्म ऐसा करते हुए कटघरे में आती है तो बस माफ़ी मात्र से उसे लोग भूल जाते हैं| बताते चले के कई ऐसी वेब सीरीज हैं जो के विवादों में आ चुकी हैं| इनमे पातळ लोक और आश्रम जैसी वेब सीरीज शामिल हैं जिनपर ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं|