बिजले के खंबे पर दुर्लभ प्रजाति के जीव ने चढ़ कर मचाया हल्ला, 5 घंटे बाद कुछ ऐसे उतारा गया…
हमारे आस पास कोई न कोई घटना ऐसी घट जाती है जो हमें भयभीत कर देती है. ऐसी ही घटना कबर बिज्जू के बिजली के खंभे पर चढ़ने से हुई जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप भी मच गया था. दरअसल स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और उसे उतारने की कोशिश करने में जुट गई. बाद में वन विभाग को इसकी जानकारी दी भेजी गई. इसके बाद एक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर करीब 5 घंटे की मशक्कत बाद उसे उतार लिया गया. आपको बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा की है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.
आपको बता दें कि इटावा केे सराय दयानत मुहल्ले में दुर्लभ प्रजाति का एक कबर बिज्जू कुत्तों के डर के मारे करीब तीस फुट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया था. हालाँकि कबर बिज्जू को उतारने के लिए पुलिस, वन विभाग, पर्यावरण संस्था और नगर पालिका की ओर से करीब पांच घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. बड़ी मुश्किल से उसे उतारा जा सका. और इस घटना से वहां के लोग भयभीत हो गए हैं.
गौरतलब है कि कबर बिज्जू के बिजली के खंभे पर चढ़ जाने से इलाकाई लोगों में हड़कंप भी मचा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर और कबर बिज्जू को उतारने की कोशिश करने लगा गई. हालाँकि नाकाम रहने के बाद में वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी. वन विभाग की टीम के रेंजर विवेकानंद दुबे, पर्यावरणीय संस्था सोसायटी फार कंजर्वेशन के महासचिव डा. राजीव चैहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन कुल मिला कर करीब 5 घंटे तक चला था. तब जाकर इस जानवर को उतारा जा सका.
हालाँकि दुर्लभ प्रजाति के कबर बिज्जू को नगर पालिका की ओर से मौके पर बुलाई गई इलेक्ट्रिक क्रेन के जरिये बड़ी मुश्किल से उतारा गया था. बाद में वह कहीं खेत की ओर गायब हो गया था. जानकारी के अनुसार, जिस इलाके में कबर बिज्जू कुत्तों से बचने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया था, उस इलाके में बड़ी तादाद में कबर बिज्जू की बसाहट हो गई है. यह इलाका कभी आबादी क्षेत्र से बाहर हुआ करता था लेकिन कुछ समय से इसमें आबादी हो जाने के कारण कबर बिज्जू का आशियाना नष्ट होने लग था. इसी कारण कभी कभार कबर बिज्जू निकलते रहते हैं जिनको कुत्ते नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. इसी डर से यह कबर बिज्जू बिजली के खंबे पर चढ़ गया था.