मजेदार चुटकुले: दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी, फेरे लेते समय एक बच्चा रोने लगा
दिन भर के काम से जब थक हार के इंसान घर लौटता है तो उसके दिमाग में बहुत अलग-अलग तरह का टेंशन होता है और जिस वजह से उसकी पूरी रात थकान के साथ गुज़रती है. हर इन्सान यही सोचता है की जब वह घर जाये तो अपने परिवार के साथ हसी खेलते समय बिताये पर कई बार घर पर भी आदमी चैन से नहीं रह पाता और किसी न किसी उलझन में ही खोया रहता है और हमे अपने आप के लिए भी थोडा वक्त जरुर निकालना चाहिए और इस समय में हमे अपने आप को खुश रखना चाहिए और सारे तनाव भूल जाने चाहिए
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज फिर आपके लिए हम कुछ एक से बढ़कर एक हसने हँसाने वाले चुटकुलें ले कर आये है, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है हसने हँसाने का सिलसिला.
1.अमेरिका में जब लाईट जाती है तो वो बिजली विभाग में फोन करते है ।
जापान में जब लाईट जाती है तो वो पहले फ्यूज चेक करते है ।
और जब हमारे
भारत में लाईट जाती है तो
सबसे पहले बाहर निकलकर चेक करते है कि,
“सबकी गई है न”
2.गार्डन में एक लड़का लड़की हाथों में हाथ डाले एक दूसरे के प्यार में
डूबे हुए थे तभी एक बुजुर्ग आदमी
वहां आ जाता है
आदमी- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है ?
लड़का- नहीं अंकल ये तो जागृति है आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देखो
3.कल मैंने रोड़ पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला,
तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे…
दिल को बहुत अच्छा लगा…
बाद में पता चला कि,
साले तंबाकू रगड़ रहे थे…
4.पिता – “बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और
किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था…”
बेटा – “पिताजी, अब ज़माना बदल गया है।
आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं…”
पति – “या अल्लहा…
और मैं पागल…
इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था…”
8.पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो”
Point: Wife is always right!
9.पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं” ?
पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???” ?
Point: Bola tha na, wife is always right!!
10.पति: “३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!”
पत्नी: “यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????”
पति: “कल भी लौकी ही बनाना” ?
Point: Accept it, wife is always right!
11.टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई….?
इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो….!
छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा…?
अध्यापक- हां….!छात्र- अरे कमीने… कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश…
पड़ गई ना दिल को शांति…
अब आने दो तेरे बापू को, वही धोएगा चादर को…!!