हर साल KBC करने के लिए अमिताभ बच्चन को दी जाती है करोड़ो रुपयों की फीस, जानिए उनकी प्रति एपिसोड की कमाई
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को भी सदी के महानायक होस्ट कर रहे हैं. दरअसल सदी के महानायक जब-जब कौन बनेगा करोड़पति के शो को होस्ट करते हैं शो की टीआरपी हमेशा टॉप रैंक का हिस्सा हो जाती है. ऐसे में इस शो को लेकर अमिताभ बच्चन का नाम हमेशा सुर्खियों में छाया रहा है और दर्शक भी उनकी जगह किसी दूसरे को देखना पसंद भी नहीं कर सकते हैं हालाँकि यही कारण है कि सोनी टीवी हर बार बजट के साथ अमिताभ बच्चन को शो का होस्ट बनाने को तैयार हो जाता है. तो ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बिग बी एक एपिसोड की कितनी रकम वसूल करते हैं.
याद हो इस टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन की शुरुआत साल 2000 में हुई तब से शुरू हुई इसकी पाॅपुलरटी आज भी बड़े स्तर पर लोगों के सिर चढ़ी रहती है. लोग भारी संख्या के साथ हर बार इस शो को टॉप टीआरपी का हिस्सा बनाते रहे हैं. ऐसे में हर साल इस शो से कई लोग लखपति तो कुछ गिने-चुने लोग करोड़पति बन कर बाहर निकलते हैं. इस शो को दुनिया भर में काफी लोकप्रियता मिलती रहती है. जिसके कारण इस शो का बजट भी काफी ज्यादा रहता है और इस शो के होस्ट होने के नाते अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इस शो से करोड़ों रूपये कमाते हैं.
दरअसल जहां एक ओर इस शो से कई लोग लखपति और करोड़पति बन कर बाहर जाते हैं तो ऐसे में उनकी इस पूरी जर्नी में बतौर होस्ट उनका साथ निभाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन भी हर साल इस शो से करोड़ों की रकम चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट का दावा रहा है कि केबीसी 12 के लिए अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड 3 से 5 करोड रुपए लेते हैं. इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि केबीसी के सीजन 12 के लिए अमिताभ बच्चन करीबन ढ़ाई सौ करोड़ रुपए की रकम ले रहे हैं.
वहीं अगर बात पिछले सीजन कि की जाए तो पिछले सीजन में अमिताभ बच्चन ने केबीसी के एक एपिसोड के दो करोड़ रुपए वसूले थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. दरअसल यह दावा केबीसी और अमिताभ बच्चन से जुड़ी खबरों के आधार पर किया जा रहा है. कई बार सोशल मीडिया पर भी ऐसे दावे किए जाते रहें हैं. इस रियलिटी शो के हिसाब से देखा जाए तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन इतने पैसे लेते हैं.