जब संजय दत्त ने मान्यता दत्त से की थी शादी, इस शख्स ने जिंदगी में ला दिया था भूचाल, कहा था- वो मेरी पत्नी है…
सभी जानते हैं मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. मान्यता से शादी के बाद संजय की लाइफ सेट हुई. मान्यता ने भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हुआ है. फिल्म गंगाजल में उनका आइटम डांस भी है. हालाँकि संजय दत्त की वाइफ बनने से पहले मान्यता ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था. मान्यता ने Lovers Like Us नाम की एक अडल्ट फिल्म में काम किया. संजय ने मान्यता से शादी के फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीदे थे.
बता दे की संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात 2006 में हुई जिसके बाद से अभी तक दोनों साथ हैं. साल 2002 में संजय दत्त अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्ले से अलग हुए और फिर साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी रचाई उस समय मान्यता की उम्र सिर्फ 29 साल थीं, जबकि संजय 50 साल के.
वहीं दोनों की शादी के बाद एक व्यक्ति ने हंगामा मचाया. दरअसल मिराज नाम के उस शख्स का कहना था कि वह मान्यता का पहला पति है. हालांकि मान्यता ने उस शख्स को झूठा बताया. वहीं मिराज ने आरोप लगाया कि संजय और मान्यता की शादी गैर कानूनी है. उसने कहा कि, 2003 में उसकी मान्यता से शादी हुई और मान्यता की दूसरी शादी के समय तक उनका तलाक नहीं हुआ. मेराज ने मान्यता के साथ शादी और हनीमून की फोटो भी दिखाई जिसमें मान्यता और वह थे. और मेराज ने इस मामले में बांद्रा मजिस्ट्रेट में ये याचिका भी दर्ज करवा दी, कि वो और मान्यता शादी-शुदा हैं, फिर भी बिना तलाक लिए मान्यता संजय से शादी कर ली है.
हालाँकि मिराज ने मान्यता पर ये भी आरोप लगाया कि मान्यता ने पैसों के लिए संजय से शादी की. इसलिए मान्यता ने उन्हें छोड़ संजय से शादी की वही मान्यता ने इस शख्स को झूटा कहा और कहा कि फोटो खिंचा लेने से और साथ में खड़े हो जाने से कोई किसी कि पत्नी नहीं बन जाती.
वहीं मान्यता-संजय की शादी के समय ये अफवाह थी, कि मान्यता की ये चौथी शादी हैं, लेकिन इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई. मेराज केस के दौरान ही पता चला कि मान्यता और मेराज का एक बेटा हैं, जो कि दुबई में मान्यता के रिश्तेदारों के साथ हैं, इस बारे में मेराज का कहना था कि वो अपने बेटे को मान्यता से लेना चाहता है.
दरअसल मुम्बई सेशन कोर्ट ने मेराज की अपील को खारिज कर दिया. मेराज ने लोअर कोर्ट के दिए हुए आदेश को कैंसिल कर दिया, जिसमें यह कहा गया कि मान्यता ने मेराज से तलाक नहीं लिया इसलिए वो संजय दत्त के साथ शादी नहीं कर सकती हैं. फिर बाद में सेशन कोर्ट ने मान लिया कि मान्यता ने लीगली तलाक लिया, इस कारण वो शादी करने को स्वतंत्र हैं. इस मामले में ये साबित हुआ कि संजय से शादी करने से पहले मान्यता ने मिराज शेख से निकाह किया लेकिन बहुत जल्द दोनों अलग हुए.