IAS इंटरव्यू सवाल : शरीर का वो कौन सा अंग है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वयं अपने आप खड़ी हो जाती है?

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) हमारे देश की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करके आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवार हर साल अपनी किस्मत आजमाते है |बता दे आईएएस की इस परीक्षा को क्लियर करना बहुत ही मुश्किल माना जाता है और इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे सालों साल तैयारी करते है और इसके साथ ही कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करते है तब जाकर इस परीक्षा में सफलता हांसिल  कर पाते है |वही  ये सिविल सर्विस  की परीक्षा जितनी कठिन होती है उससे भी कही जादा कठिन होता है आईएएस का इंटरव्यू और कई बार बहुत से ऐसे उम्मीदवार होते है जो इक लिखित परीक्षा क्लियर कर लेते है पर इस इंटरव्यू को पास करने में उन्हें काफी वक्त लग जाता है |

आपको बता दे आईएएस के इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बहुत इह अजेबोगारबी और पहेली जैसे सवाल पूछे जाते है जिनका सही जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं होती और कहा जाता है की आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदार के  IQ टेस्ट करने के साथ साथ उसके हाजिर जवाबी और निर्णय लेने की छमता को भी चेक किया जाता है और आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview)  के कुछ पहेली जैसे सवाल बता रहे हैं जो आपका दिमाग चकरा देंगे।

1.सवाल. वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब. छिपकली और ऑक्टोपस।

2.सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा, कंगारू

3.सवाल : SC, ST और OBC का फुल फुल फॉर्म है?
जवाब : SC, ST और OBC का फुल फॉर्म क्रमशः Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Other Background Classes (OBC) होता है।

4.सवाल: वकील काले रंग का ही कोट क्या पहनते हैं?
जवाब : वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।

5.सवाल : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाब : पंजाब में।

6.सवाल :लोनार झील कहाँ है और कैसे निर्मित हुई थी?
जवाब : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला में लोनर झील स्थित है.यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है |

7.सवाल :पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है
जवाब : पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है वो है मैग्नेटिक हिल लेह , स्पूक हिल, फ्लोरिडा, सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया

8.सवाल :एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लां्ट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई, 2020 को एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया.

10.सवाल : दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज कहाँ और किस नदी पर बनाया जा रहा है?
जवाब : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू और कश्मीर में बनाया जा रहा है. यह 1.3 किमी लंबा पुल है जो चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है.

11.सवाल : वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?
जवाब :     आँखों की पलके जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।