जब जेठानी की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने पहनी थी साड़ी, Viral हुआ था फ़्रांस में इनका देसी अंदाज़, आप भी देखिए
फेमस बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना भारतीय रेस्तरां खोलने की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि मार्च महीने के अंत तक उनका यह रेस्तरां SONA लोगों के लिए खुलने वाला है. इसी के साथ साथ उन्होंने रेस्तरां के शेफ और यहां के खाने के बारे में भी थोड़ी जानकारी फैन्स को दी है. हालाँकि एक्ट्रेस द्वारा विदेश में भारतीय खाने का स्वाद फैलाना देश के लोगों के लिए सम्मान की बात है. इससे पहले भी प्रियंका ने कुछ मौकों पर अपनी भारतीय पहचान को बड़े गर्व के साथ पेश किया है.
वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी में भारतीय पहनावे को बेहद बेहतरीन ढंग से दुनिया के सामने पेश किया है. दरअसल अगस्त 2019 में फ्रांस में हुई जो जोनस और सोफी टर्नर की वेस्टर्न शादी में प्रियंका ने सबसे अलग तरीका अपनाते हुए देसी भारतीय स्टाइल में साड़ी पहनी थी. उनके इस भारतीय पहनावे की देश विदेश में काफी चर्चा हुई.
एक तरफ जहां सारे लोग वेस्टर्न ड्रेस जैसे सूट-पैंट और ड्रेस में दिखे, वहीं प्रियंका ने सभी लोगों से हट कर भारतीय साड़ी को चुना. पिंक शियर साड़ी में उन्हें देख कर लोगों की नजर उनसे हट नहीं रही थी. एक्ट्रेस ने लोगों की जमकर तारीफ बटोरी थी.
दरअसल सोफी और जो की शादी में प्रियंका का भारतीय लुक सभी के मन को भा गया. वेडिंग वेन्यू ही के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों की आंखें उनसे हटी नहीं. वे इस देसी अंदाज में खूबसूरत लग रही थी और अपने भारतीय पहनावे को बेहतरीन तरीके से सब के सामने दिखाया.
आपको बता दें कि ऐसे और भी कई मौके रहे हैं जब भारत के प्रति प्रियंका का लगाव नजर आता है. अपने पति संग विदेश में रह कर भी वे भारत के त्योहार मनाना नहीं भूली है . दीवाली हो या करवा चौथ हो, प्रियंका ने अपने घर में हमेशा त्योहार मनाए है. इन खास मौके पर एक्ट्रेस ने निक जोनस के साथ इंडियन लुक में फोटोज भी पोस्ट की है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने कई बार टीवी शोज में भी भारत के लिए अपने प्यार और सम्मान को बयां किया हुआ है. हालाँकि अब भारतीय खाने से न्यूयॉर्क के लोगों को वे भारतीय स्वाद से परिचित कराने जा रही है.
आपको बता दें कि प्रियंका और निक की शादी भी भारत में ही हुई थी. दोनों ने जयपुर में बेहद ग्रेंड वेडिंग की जिसमें हिन्दू और क्रिस्टियन, दोनों रीति-रिवाज से उनकी शादी धूमधाम से रचाई थी. दुल्हन के लिबास में जहां प्रियंका का ब्राइडल लुक आज भी लोकप्रिय है, वहीं निक भी भारतीय अटायर में जच रहे थे.
आपको पता हो कि प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने नए रेस्तरां SONA की अनाउंसमेंट हाल ही में की है. उन्होंने बताया कि इस रेस्तरां में भारत के खानों का स्वाद और फ्लेवर्स उपलब्ध होना है. उन्होंने शेफ की डिटेल बताते हुए लिखा है- ‘शेफ हैं हरि नायक, जो कि बेहद प्रतिभाशाली हैं, जिन्होंने सबसे जायकेदार और इनोवेटिव मेन्यू तैयार कर दिया है’. वहीं एक्ट्रेस आगे लिखती हैं- ‘आपको मेरे शानदार देश के खाने के सफर पर में ले चलती हूं. SONA इस महीने के अंत तक खुलने वाला और मैं वहां आपको देखने का वेट नहीं कर सकती हूँ.