अपनी फिल्मों की वजह से बीवी से मार खाते थे इमरान हाशमी, फिर दोनों में हुई थी ये डील
बॉलीवुड फिल्मों में सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी 42 साल के हो चुके हैं। फिल्म फुटपाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इमरान 24 मार्च 1979 में मुंबई के ही एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे। इमरान के पिता का नाम अनवर हाशमी और मां माहिरा हाशमी है। इमरान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मशहूर फिल्में दी हैं। लेकिन साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी ने एक अलग ही पहचान हासिल की। वहीं फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शंघाई जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इमरान को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नोमीनेट भी किया जा चुका है।
बता दें कि इमरान हाशमी फिल्म राज-3, मर्डर, कलयुग जैसी हिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। इमरान हर तरह का रोल आसानी से कर सकते हैं। आज आपको इमरान के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में बताएंगे। आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन ये बात सच है कि इमरान की ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस को किस ना किया हो। इसीलिए ही इमरान हाशमी को बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला है।
बिपाशा के साथ की थी सबसे लंबी किस
दरअसल साल 2012 में इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज 3’ में उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था। यह किस 20 मिनट का था जो कि बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस माना जाता है। फिर क्या था इस सीन के बाद से तो उन्हें ‘सीरियल किसर’ ही माना जाने लगा। लेकिन जहां इमरान हाशमी के किसिंग सीन फैंस का पसंद आते थे वहीं दूसरी ओर ये सीन एक्टर की पत्नी को बिल्कुल भी पंसद नहीं थे। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने बताया था कि उनकी पत्नी परवीन साहनी को फिल्मों में उनका किसिंग सीन देना पसंद नहीं था और किस सीन को देखते ही परवीन इमरान से नाराज हो जाया करती थीं।
किसिंग सीन से नाराज होती हैं पत्नी
इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में बताया कि ‘किसिंग सीन को लेकर अब वो मुझे उतनी जोर से नहीं मारतीं, पहले तो सीधा बैग से ही मार देती थीं। आपको बता दें कि इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी साल 2006 में हुई थी। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अयान हाशमी है। इमरान और परवीन दोनों ही कॉलेज से एक साथ है और दोनों ने शादी कर अपनी दोस्ती को प्यार में बदल दिया।
फिर परवीन के साथ की डील
आपको बता दें कि किसिंग सीन को लेकर इमरान और परवीन के बीच डील फिक्स हुई थी कि जब भी वह फिल्म में इमरान किसिंग सीन या बोल्ड सीन देंगे तो वह अपनी पत्नी को एक महंगा गिफ्ट दें। अब परवीन के पास कई महंगे बैग हैं। हालांकि परवीन ने इमरान का फिल्मी करियर में काफी स्पोर्ट किया है। इतना ही नहीं दोनों ने हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ निभाया है।
फिल्मी करियर की बात करें तो इमरान हाशमी ने अपने करियर के 18 सालों में अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम कर लिया है। फिल्म फुटपाथ से फिल्मों में कदम रखने के बाद साल 2004 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्डर से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। साल 2005 में आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी। जिसके बाद इमरान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो एक फेमस एक्टर के रुप में देखे जाते हैं। बता दें कि बहुत जल्द इमरान फिल्म चेहरे में नज़र आने वाले हैं।