जब सांप ने निगल ली AK-47, कुछ ऐसा दिखने लगा आकार, जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

हम सभी कई बार ऐसी खबरें तो सुनते ही रहते हैं जिनमें कोई अजगर किसी जानवर या इंसान को निगल जाता है. हालाँकि क्या आपने किसी ऐसे सांप के बारे में सुन रखा है जो कथित रूप से एके-47 रायफल निगल गया हो? दरअसल ये दिलचस्प कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. वहीं कहानी सुनाने वाले एक फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें जमीन पर पड़ी एक सांपनुमा चीज दिखाई दे रही है, जिसके बीच का हिस्सा रायफल के आकार का दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा हुआ है कि, “रूस में एक सांप एके-47 रायफल निगल हुआ है. कितना बहादुर सांप था.”

दरअसल इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने यह पाया हुआ है कि सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वो ​किसी असली सांप की नहीं है बल्कि रूसी आर्टिस्ट वसिलि स्लोनोव की रबड़ से बनी एक कलाकृति की फोटो है. जिसे सांप समझा जा रहा है. हालाँकि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग वायरल फोटो में दिखाई दे रही कलाकृति को असली सांप मानकर उसे पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग दुविधा में भी पड़ गए हैं कि क्या ये सच मुच का सांप है, और अगर सांप नहीं है तो भला क्या चीज है जो ऐसे पड़ी है?

क्या है सच्चाई?

वहीं हमने यह पाया है कि सोशल मीडिया पर जो सांप जैसी आकृति दिख रही है और जो ये फोटो वायरल हुई है, उसे कई आर्ट वेबसाइट्स में बतौर कलाकृति बिक्री के लिए पोस्ट किया हुआ है. इससे पता चलता है कि ये नकली सांप है. हालाँकि रिवर्स सर्च करने से ये हमें ‘आर्टसी’ नाम की आर्ट वेबसाइट पर मिल गई है. यहां इसका नाम ‘AK-Python’ लिखा गया है. साथ ही, ये भी लिखा हुआ है कि ये कलाकृति रबड़ से बनी है और इसे वसिलि स्लोनोव नाम के रूसी आर्टिस्ट ने बनाया है. इसी कलाकृति की दूसरी फोटो हमें ‘आर्टप्राइस’ नाम की वेबसाइट पर भी मिल हुई हैं. यहां लिखा है कि ये कलाकृति साल 2019 में बनाई गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vasiliy Slonov (@vasiliyslonov)

आपको बता दें कि वसिलि स्लोनोव ने 21 अगस्त 2019 को अपने इंस्टा ग्राम पेज पर ‘contemporaryart’ ‘StopWAR’ और ‘WorldPeace’ जैसे हैशटैग्स के साथ वायरल फोटो पोस्ट कर दी थी.

इसी दिन उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी इस कलाकृति की तस्वीरें शेयर की थीं. हमने पाया कि फेसबुक पर वसिलि से किसी ने पूछा था कि ये कलाकृति किस चीज की बनी है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ये रबड़ की बनी है. वसिलि स्लोनोव रूस के मशहूर आर्टिस्ट हैं जो अपनी कला के माध्यम से राजनीति से जुड़े विषयों को अकसर उठाते रहते हैं. उनकी कलाकृतियां अकसर मीडिया में चर्चा का विषय बनती रहती हैं. दरअसल इससे पहले वेबसाइट ने ‘स्नोप्स’ भी इस दावे की सच्चाई बता रखी है. यानी, ये बात साफ हो चुकी है कि रूसी आर्टिस्ट वसिलि स्लोनोव की रबड़ से बनी कलाकृति को कई लोग एके-47 रायफल निगल जाने वाला असली सांप समझ रहे हैं.