बड़ी से बड़ी बीमारी को मात दे चुके हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे, कम उम्र में सैफ अली खान को पड़ा था दिल का दौरा
फिल्मी जगत में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही बड़ी गंभीर बीमारियों से पीड़ित रह चुके हैं। लेकिन अपने मजबूत हौसले के दम पर इन स्टार्स ने मौत को भी मात दे दिया है। आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ी से बड़ी बीमारी को मात दी है और बिल्कुल स्वस्थ्य हैं।
रेमो डिसूजा-
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की बात करें तो हाल ही में रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था। महज 46 साल की उम्र में ही दिल की बीमारी होने के चलते रेमो डिसूजा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल रेमो डिसूजा बिल्कुल स्वस्थ्य हैं।
अमिताभ बच्चन-
वहीं अगर सदी के महानायक अभिताभ बच्चन की बात करें तो फिल्म कुली के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक दुर्घटना घटी जिसके बाद उन्हें दवाइयों के भारी डोज भी लिए थे। इस एक्सीडेंट के कुछ समय बाद ही अमिताभ बच्चन मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से ग्रसित हो गए थे। इतना ही नहीं बिग बी टीबी जैसी भयंकर बीमारी से भी पीड़ित रह चुके हैं। बताया जाता है कि अमिताभ को पीठ में काफी दर्द रहता था लेकिन उन्होंने कभी इसको सीरियस नहीं लिया, लेकिन जब उन्होंने इलाज करवाया तो उन्हें पता लगा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में टीबी है। जिसके बाद साल 2006 में अमिताभ बच्चन को पता चला कि उन्हें हेपेटाइटिस है, हालांकि अच्छे इलाज के बाद अमिताभ बच्चन बिल्कुल ठीक हैं।
सलमान खान-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी साल 2001 में एक दुर्लभ बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित थे। लेकिन अब सलमान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। बताया जाता है कि सलमान खान आज भी ज्यादा गुस्सा होने से रोका जाता है क्योंकि गुस्सा करने से उनकी नसों को दिक्कत होती है। सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कई बार बोलते समय उन्हें बहुत तेज दर्द होता है। यह दर्द कुछ सेकंडों या मिनटों के लिए होता है जो असहनीय होता है। हालांकि अमेरिका में इस बीमारी का इलाज करवाने के बाद सलमान की सेहत अब बेहतर है।
अनुराग बसु-
वहीं साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकर अनुराग बसु ब्लड कैंसर से जूझ चुके हैं। इतना ही नहीं अनुराग को डॉक्टर्स ने सिर्फ दो महीने का ही समय दिया था। लेकिन इस बीच अनुराग बसु ने हिम्मत नहीं हारी और अपने जज्बे से न सिर्फ इस बीमारी को हराया बल्कि इस दौरान अपनी फिल्म ‘तुम सा नहीं देखा’ का हॉस्पिटल से निर्देशन भी किया। बता दें कि अनुराग ने पूरे 3 साल तक कीमोथेरेपी करवाई और फिर ठीक होकर वापस बॉलीवुड में लौटे।
सोनाली बेंद्रे-
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर की बीमारी का जिक्र किया। सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर हो गया है। उन्होंने बताया कि वो अमेरिका में अपना इलाज करवा रही हैं। इलाज के दौरान सोनाली बेंद्रे को काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए इस बीमारी को मात दी। उस समय सोनाली 43 साल की थीं। एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लोगों से नहीं छुपाया और कठिनाई का डटकर सामना किया, तबसे सोनाली करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।
सैफ अली खान-
साल 2007 में एक्टर सैफ अली खान को दर्द और बैचेनी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बताया कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टर्स का बताया था कि सैफ को मायोकार्डियल इन्फार्क्शन के कारण परेशानी हुई है। यह खबर सुनते ही सैफ के फैंस हैरान रह गए थे। आपको बता दें कि महज 36 साल की उम्र में ही सैफ को स्मोकिंग की लत के चलते दिल का दौरा पड़ा था।