कभी एयर होस्टेस बनना चाहती थीं जरीन खान लेकिन ऐसे बन गईं एक्ट्रेस
जरीन खान हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में जरीन खान का नाम शामिल है। आपको बता दें कि जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई में हुआ था। यह पठान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जरीन खान आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आपको बता दें कि जरीन खान ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया है। मौजूदा समय में उनके चाहने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। जरीन खान आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखें हैं। जब जरीन खान 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीं तो उस दौरान उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। ऐसी स्थिति में घर की सारी जिम्मेदारी जरीन खान के कंधों पर आ गई थी। माता-पिता के तलाक की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और काम की तलाश में निकल गईं।
जब जरीन खान काम की तलाश में इधर-उधर भटक रही थीं तो उस दौरान उनका वजन 100 किलो से भी अधिक हो गया था, जिसके कारण उनको कहीं भी काम मिलने में बहुत दिक्कत हो रही थी। बहुत कोशिश करने के बाद जैसे तैसे जरीन खान को एक कॉल सेंटर में जॉब मिल गई। जरीन ने कॉल सेंटर में काम करने के साथ ही अपने वजन पर भी ध्यान दिया और अपने शरीर के वजन को घटाने की कोशिश में लग गईं। आपको बता दें कि जरीन खान ने कॉल सेंटर के अलावा कई प्रदर्शनियों में एक प्रमोटर के तौर पर भी कार्य किया है परंतु उनका मन काम में बिल्कुल भी नहीं लगता था। आखिर में उन्होंने एयर होस्टेस बनने का फैसला किया।
जरीन खान एयर होस्टेस बनने की तैयारी में पूरी तरह से जुट गईं। उन्होंने सारे राउंड किलियर भी कर लिए, जब जरीन का आखिरी राउंड बचा था तो उस दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान से हुई। उस दौरान सलमान अपनी फिल्म “युवराज” की शूटिंग कर रहे थे। जब सलमान ने जरीन खान को देखा तो उनकी टीम ने जरीन से अगली फिल्म के लिए कांटेक्ट किया और जरीन भी इतने बड़े स्टार का ऑफर मना नहीं कर पाई थीं और वह फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गईं।
जो लड़की कभी एयर होस्टेस बनने का सपना देखा करती थी अब वह फिल्मी पर्दे पर अपने कदम रखने की तैयारी में लग गई। जरीन खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान खान स्टारर फिल्म “वीर” से की। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। जरीन खान हेट स्टोरी 2, हाउसफुल 2, वजह तुम हो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “हम भी अकेले तुम भी अकेले” में भी जरीन खान ने काम किया है।
आपको बता दें कि जरीन खान की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की जाने लगी थी तो इस बारे में जरीन ने कहा था कि “एक्टर बनने का मेरा कोई प्लान नहीं था। मैंने कभी खुद को इस पिक्चर में देखा ही नहीं था। मैं एक मजबूत महिला हूं और मुझे खुद को किसी से भी तुलना करने की जरूरत नहीं है। हमारी ऑडियंस अजीब है। उसे जो दिखाया जाता है उस पर विश्वास कर लेती है। वह खुद की कोई राय नहीं बनाती। मुझे लगता है कि लोगों को मौका ही नहीं मिला, मुझे जानने का। मेरे टैलेंट को पहचानने का।”