सवाल : वह क्या है जो एक बार खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक होती है और इस एग्जाम को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार का (IAS-IPS Officer) बनने का सपना पूरा हो जाता है |वही यूपीएससी एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को कड़ी मेहनत और लगन से इसकी तैयारी करनी होती है और ये किसी कठिन तपस्या से कम नहीं होती है |
यूपीएससी की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड भी क्लियर करना होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदे और दिमाग घुमाने वाली सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों इक हालत खराब हो जाती है और कई बार तो इन सवालों के जवान इन सवालों में ही होते है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल बताएंगे जिनके जवाब आपको सोचने को मजबूर कर देंगे तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर
सवाल : किस जीव की आँख खराब होने पर दोबारा आ जाती है ?
जवाब: घोंघा
सवाल : देश का पहला अख़बार कब और कौन सा छपा था ?
जवाब: देश का पहला अखबार 29 नजनवरी 1780 को छपा था। ये बंगाल गजट, या बंगाल गजेटियन के नाम से था।
सवाल : गाय और भैंस के दूध में कितने मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है ?
जवाब: गाय के दूध में लगभग 3-4 फीसदी प्रोटीन होचा है। वहीं भैंस के दूध में 4-4 से 5% तक प्रोटीन पाया जाता है।
सवाल : ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है
जवाब: मेहनत का फल
सवाल : Covid 19 के लिए कौन सा वायरस जिम्मेदार है ?
जवाब: सार्स SARS और Covid-2
सवाल : दवाइयों के पैकेट के बीच खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है ?
जवाब: दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है|
सवाल : वो क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में भी नही डूबता ?
जवाब: बर्फ
सवाल : समोसा को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब: Curry Puff Rissole
सवाल : इन्सना के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है ?
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है
सवाल : भगवान श्री राम की बहन का नाम क्या था ?
जवाब. भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांन्ता देवी है। जो श्रीराम की बड़ी बहन हैं और महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थीं।
सवाल : प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है ?
जवाब: क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है।
सवाल : कौन से देश में ड्राइविंग सीट लेफ्ट में होती है ?
जवाब : अधिकतर देशों में ड्राइविंग सीट राइट यानि दाएं तरफ ही होती है लेकिन यूरोप में आयरलैड, माल्टा और यूनिइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है।
सवाल : वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है लालच क्योंकि जब कोई इन्सान लालच का स्वाद एक बार चख लेता है तब उसका ये लालच बढ़ता ही जाता है |