सवाल : भारत का ऐसा कौन सा शहर है जहाँ ना धर्म, ना सरकार, ना पैसा चलता है?
जैसा की हम सभी जानते है की यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट हिस्सा लेते है और इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते है और तब जाकर कही उन्हें इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो पाती है और वही IAS परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीद्वार को हर विषय पर काफी मेहनत करनी होती है और चीजो को गहराई से समझने की जरूरत होती है |
वही IAS की लिखती परीक्षा पास करने के बाद उम्मीद्वार को इंटरव्यू राउंड से होकर गुजरना पड़ता है और ये यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम चरण माना जाता है और वही इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदे और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और हम आपको IAS इंटरव्यू के कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल : मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ‘ पतीली पुत्र’ थी ?
जवाब : मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम चन्द्रगुप्त मौर्य की राजधानी ‘ पतीली पुत्र’ थी
सवाल : लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।
जवाब : लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध परिवार कल्याण से है
सवाल : श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।
जवाब : श्रीलंका में सिंहली जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है
सवाल : होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?
जवाब : होलिका दहन के समय जौ जलाया जाता है
सवाल : गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।
जवाब : : गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से जिला परिषद को आय होती है
सवाल : ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की ?
जवाब : ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना खान अब्दुल गफ्फार खान ने की थी
सवाल : गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।
जवाब : गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल इलाहबाद में है |
सवाल : हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।
जवाब : हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को हिमाद्रि कहा जाता है
सवाल : मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?
जवाब : मेगस्थनीज सेल्युकस का राजदूत था
सवाल : कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?
जवाब : कथक कली केरल राज्य का नृत्य
सवाल : उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
जवाब : उज्जैन क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है |
सवाल :राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन राज्य के किन जिलों में पाई जाती हैं?
जवाब :मिर्जापुर और सोनभद्र
सवाल :राज्य में लखनऊ के समीप किस वन में लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई थी?
जवाब :कुकरैल वन में
सवाल :राज्य का सबसे पुराना वन्य जीव विहार कौन-सा है?
जवाब :चंद्रप्रभा
सवाल : सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।
जवाब : महमूद गजनवी
सवाल : कंटूर रेखा दर्शाती है ।
जवाब : कंटूर रेखा समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों को दर्शाती है
सवाल : कावेरी नदी बहती है ।
जवाब : कावेरी नदी दक्षिण में बहती है
सवाल : महाभारत के रचयिता कौन हैं ।
जवाब : महाभारत के रचयिता वेदव्यास जी है
सवाल : भारत का ऐसा कौनसा शहर है जहाँ ना धर्म, ना सरकार, ना पैसा चलता है।
जवाब : ऑरोविले