‘सिया के राम’ शो में कभी निभाया था भगवान राम का किरदार, आज लाइमलाइट छोड़ कर खेतीबाड़ी करके बिता रहे हैं जिंदगी

टेलीविजन पर भगवान श्री राम का रोल करने वाले फेमस अभिनेता आशीष शर्मा ने अब अभिनय के साथ खेती करने का भी निर्णय किया है. इसके लिए वे राजस्थान स्थित अपने गांव चले गए है. आपको बता दें कि ‘सिया के राम’ और ‘रंगरसिया’ जैसे टीवी शो में दिख चुके आशीष मानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते अब वह जिंदगी कि असली खुशियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, अब वह पूरी तरह से खेती-बाड़ी को संभाल रहे है. दरअसल एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “इस माहामारी ने हमें जीवन के सभी सुखों और खुशियों को एक बार फिर से संजोना सिखा दिया हम इन चीजों को पूरी तरह से भूल चुके थे. इस मुश्किल समय ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर देखने और सोचने का अवसर दिया कि हमें जीवन से क्या लेना है. इस बीच सभी ने सीखा कि कम सुविधाओं में कैसे छोटी-छोटी चीज़ें हमारे जीवन को और भी सुंदर बना सकती हैं. इसी बीच जब मैं राजस्थान में सवाई माधोपुर के पास अपने गांव थानेरा गया तब मुझे महसूस हुआ कि ‘मैं प्रकृति के करीब’ रहना चाहता हूं.”

अभिनेता आशीष ने बताया कि,”कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बीच लोगों को रोजगार को लेकर काफी दिक्कत उठानी पड़ी. यह सब देख कर मैंने यह निर्णय किया कि अब मैं अपनी जड़ों की तरफ वापस जाऊँगा और किसानी करूँगा. सालों से हमारा घर खेती कर रहा है, पर मुंबई जाने से मैं इससे दूर था इसलिए, मैंने वापिस आकर एक उपयोगी जिंदगी जीने का निर्णय किया है.”

हालाँकि आशीष शर्मा ने इंटरव्यू के समय कहा कि इस महामारी में उन्होंने खेतों में बीच बोना, गायों का दूध निकालना और ट्रैक्टर तक चलाना सीख लिया है. गाय का दूध निकालते हुए सिया के राम की फोटो आप भी देख सकते हैं. वहीं साथ ही साथ उन्होंने खेत मे काम करते हुए भी इंस्टा ग्राम पर पोस्ट शेयर की हुई है.

आपको बता दें कि ‘सिया के राम’ से चर्चित होने वाले आशीष शर्मा अब टीवी जगत में काम नहीं करना चाहते. इसलिए उन्होंने खेती-बाड़ी का काम शुरू कर दिया है. आशीष शर्मा बताते है कि शुरुआत में उन्हें काफी इंगेजिंग स्टोरी मिली थीं, लेकिन बाद में वो थकाऊं सी हो चुकी है. चूंकि वह ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर सके, इसलिए टीवी से दूरी बना ली है वहीं आशीष शर्मा अब वेब सीरीज पर फोकस करना चाह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Sharma (@ashish30sharma84)

40 एकड़ जमीन और 40 गाय के हैं मालिक

वहीं आशीष शर्मा ने बताया कि वह काफी समय से ऑर्गैनिक फार्मिंग में जाने का सोच रहे थे और अब जाकर उन्हें अवसर मिला है. आशीष ने बोला कि, “गांव में हमारे पास 40 एकड़ जमीन और 40 गाय हैं. हमारा उद्देश्य हेल्दी खान-पान प्रमोट करना है. मैं चाहता हूं कि लोगों में प्राकृतिक तरीके से जिंदगी जीने के प्रति अवेयरनेस आनी चाहिए इसलिए वह ‘मदर नेचर’ के पास जाना चाहते हैं. वो खेती करना चाहते हैं.