मीराबाई चानू ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर मचाई धूम, बॉलीवुड सितारों ने Tweet कर दी बधाईयाँ
बीते दिनों भारतीय स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम उस समय सुर्ख़ियों में छा गया, जब उन्होंने टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारत के नाम पहला मेडल कर दिया. जी हाँ, उन्होंने देश को पहला सिल्वर मेडल दिलवाया है. जिसके बाद से ही पूरा देश उनपर गर्व महसूस कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ मीराबाई के गुणगान किए जा रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता नज़र आ रहा है. पिछले 21 सालों से भारत जिस मेडल की राह देखता आया था, वह अब जाकर मीराबाई ने दिलवाया है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में उन्होंने देश के नाम पहला सिल्वर मेडल करके जीत का खाता खोल लिया है.
मीराबाई ने इस पदक को जीतने के लिए 49 किलोग्राम वेट उठाया है और करोड़ों देशवासियों को ख़ुशी दे दी है. बता दें कि इस जीत से पूरा भारत झूमता नज़र आ रहा है. उन्हें हर कोई बधाईयाँ देता नज़र आ रहा है. नरेंद्र मोदी जी से लेकर बॉलीवुड के सभी सितारे भी उनकी जीत पर गर्व महसूस कर रहे हैं. तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, अनिल कपूर समेत अन्य कईं हस्तियों ने आज ट्वीट करके सिल्वर मेडल की जीत की ख़ुशी ज़ाहिर की है और मीराबाई को शुभकामनाएं दी हैं.
तापसी पन्नू
जानकारी के लिए बता दें कि फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मीराबाई चानू की इस जीत की खुशी में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तापसी ने लिखा है, “इसी के साथ हम लोग शुरू करते हैं कम ऑन इंडिया…”
अनिल कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने मीराबाई को बधाई देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, “बहुत बधाई हो मीराबाई यह वाकई कमाल की जीत है.”
अभिषेक बच्चन
बच्चन परिवार के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन ने भी मीराबाई की तस्वीर को शेयर करके बधाई दी और लिखा- “कांग्रेचुलेशन… भारत को भारोत्तोलन में राज्य का पदक दिलाने के लिए और हमें मजबूत शुरुआत देने के लिए.”
मंदिरा बेदी
वही मंदिरा बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि, “पहला ओलंपिक मेडल इंडिया के लिए आ गया है… बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है मीराबाई चानू.”
राहुल देव
अभिनेता राहुल देव ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा- हां जी! सर मीराबाई चानू ने पहला पदक जीतकर भारत के नाम कर दिया है शानदार चांदी.”
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने भी ट्विटर पर ट्वीट के दौरान लिखा, “बधाइयां… मीराबाई भारत को आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.”
कुणाल खेमू
कुणाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करके लिखा- बधाई हो मीराबाई!!
रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, “भारत को गौरवान्वित करने के लिए मीराबाई को बहुत-बहुत बधाइयां और धन्यवाद जय हिंद!”
दीया मिर्जा
दीया ने लिखा कि, “यह बहुत कीमती पदक है मीराबाई ने इतिहास रच लिया है.”
रणदीप हुड्डा
अभिनेता रणबीर हुड्डा ने लिखा कि, “अपने सिल्वर के साथ ओलंपिक गेम्स में हमारे खाता खोलने के लिए बहुत बधाइयां मीराबाई चानू. आपकी कड़ी मेहनत और उस प्रतिस्पर्धी भावना के लिए धन्यवाद.”
फरहान अख्तर
अपने यूनीक एक्टिंग के लिए जाने जाते फरहान ने लिखा कि, “मीराबाई चानू को जीत की बधाइयां.”