सिल्वर के बाद अब भारत के हाथ आया गोल्ड मेडल, प्रिया मालिक को मुबारकबाद देते हुए लोगों ने की ये बड़ी गलती
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि बीते शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है. इसी शुरुआत के साथ भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने पहला सिल्वर मेडल भारत के नाम किया है. देश के नाम पहला सिल्वर मेडल होते ही देशभर में खुशी का माहौल बन गया था. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी मीराबाई चानू को बधाइयां देने लगे थे. परंतु रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर हर कोई कंफ्यूज हो गया. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसेज वायरल देखने को मिला जिसको देखकर हर कोई सोच में पड़ गया.
दरअसल यह संदेश इंटरनेट पर अफवाह की तरह फैल गया कि भारत देश को गोल्ड मेडल मिल चुका है. इतना ही नहीं बल्कि लिखा गया कि भारतीय महिला रेसलर प्रिया मलिक ने यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. ऐसे में हर कोई यही सोच रहा था कि प्रिया ने इस महाकुंभ में सबसे बड़ी जीत दिलवा दी है. लेकिन सच कुछ और ही निकला. दरअसल प्रिया ने टोक्यो ओलंपिक्स नहीं बल्कि हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को गलतफहमी हो गई और उन्होंने इसे ओलंपिक से जोड़ दिया.
इसके बाद ही इंटरनेट पर हर तरफ जिया मलिक के नाम को वायरल कर दिया गया और उन्हें बधाइयां भेजना शुरू कर दी गई. हर कोई यही सोच रहा था कि प्रिया ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवा दिया है. यहाँ आप देख सकते हैं कि लोगों से इतनी बड़ी गलती हो गई और उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू कर दी है.
एक यूजर ने लिखा कि, “हमें फिर से एक बड़ी जीत हासिल, वुमन पावर को सलाम! टोक्यो ओलंपिक खेलों में यह रहा देश को पहला गोल्ड मेडल.”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि फर्स्ट गोल्ड मेडल इंडिया टीम ने प्रिया मलिक की तरफ से जीत लिया है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेलों में रेसलिंग करके अपना करिश्मा दिखाया है.
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “देश ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है जो कि हम भारतवासियों के लिए गर्व की बात है. रेसलिंग चैंपियन प्रिया मलिक को बहुत सारी शुभकामनाएं…!!
जानकारी के लिए बता दें कि बुडापेस्ट में हुए विश्व कुश्ती कैडेट चैंपियनशिप में प्रिया मलिक ने बेलारूस की सोनिया पटापोविच को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने इस कुश्ती के दौरान उन्होंने 73 किलोग्राम भार वर्ग का खिताब हासिल किया है जोकि देश के लिए सच में गर्व से कम नही है.