कैप्टन विक्रम बत्रा के हाथों लिखा आखिरी लेटर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया शेयर, पढ़कर आंखों से आ जाएंगे आंसू
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म “शेरशाह” को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में “शेरशाह” फिल्म रिलीज हुई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि फिल्म शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया है और अपने इस किरदार से उन्होंने सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उनकी प्रेम कहानी से लेकर कारगिल युद्ध की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के किरदार में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही सुपरहिट साबित हो गई।
फिल्म “शेरशाह” की रिलीज के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे थे। वहां उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने फौजियों के प्रति सम्मान जताया था और यहां कैप्टन बत्रा और युद्ध में शहीद देश के योद्धाओं को फिल्म की पूरी टीम की तरफ से श्रद्धाजंलि दी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की। इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्टन विक्रम बत्रा के हाथों लिखा हुआ एक पत्र भी शेयर किया, जिसको उन्होंने अपने प्रियजनों के लिए लिखा था।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए यह लिखा था कि “मैं दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा और दूसरे सभी फौजियों को सलाम करता हूं।” इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे लिखा कि “जिस गर्मजोशी और प्यार के साथ उन्होंने युद्ध के हालातों में भी अपने प्रियजनों को चिट्ठी लिखी, वह उन्हें असाधारण क्षमता वाला सैनिक बनाती है। जब मैंने यह पत्र पढ़ा, अपनी आंखों के सामने विक्रम तो मुस्कुराते हुए देख सकता था।”
उन्होंने आगे पोस्ट में यह लिखा कि “जैसे वह लिखते हैं कि पीछे बम गिर रहे हैं और उन्हें कुछ समय के लिए कोई शांत कोना मिल गया हो और जब वह संभल कर वापस जाएंगे तो यह और घातक होंगे। वह अपने देश के लिए लड़ने जा रहे हैं। अपनी आखिरी सांस तक के लिए। सिर्फ एक विक्रम ही नहीं हमने अकेले कारगिल में 527 विक्रम खो दिए। उन्होंने जीवन जिया- ये दिल मांगे मोर! आइए हम आज हर सैनिक को याद करते हुए अपने दिलों को गर्व से भर दें। जय हिंद… 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!” सिद्धार्थ मल्होत्रा के द्वारा लिखा गया यह मैसेज पढ़कर फैंस बेहद भावुक हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो कैप्टन विक्रम बत्रा का लेटर शेयर किया है। उस पर 23 जून 1999 की तारीख पड़ी हुई है। यह उस से ठीक 15 दिन पहले की तारीख है, जब कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए थे। अपने लेटर में विक्रम बत्रा ने लिखा “मैं यह लेटर आपको पॉइंट 5140 से लिख रहा हूं, जिसके बारे में आप लोग हर रोज खबरों में सुन रहे होंगे। हां, आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमने इस पर कब्जा कर लिया है।”
लेटर में कैप्टन बत्रा ने लिखा “लेफ्टिनेंट जामवाल और मैंने इस पर हमला किया था और पाकिस्तानियों को मार कर इसे अपने कब्जे में कर लिया। पूरी बटालियन हमारी परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश है और हमारा नाम महावीर चक्र के लिए भेजा गया है और इसी के साथ मुझे कैप्टन की रैंक भी मिल गई है।? जाहिर है कि इस दिन विक्रम बहुत खुश थे।