धर्मेंद्र की दोनों बहुएं हैं एक से बढ़ कर एक, छोटी हैं इंटीरियर डिज़ाइनर तो बड़ी है परफेक्ट हाउसवाइफ
फिल्म जगत में बहुत से दिग्गज अभिनेता ऐसे हैं जो बढ़ती उम्र के साथ साथ और भी पॉपुलर हो रहे हैं. इन्ही में से एक नाम धर्मेंद्र का भी शामिल है जोकि उम्र के इस पढाव पर पहुँच कर भी एकदम फिट है और अपने यूनिक अंदाज़ से सबके दिलों में लगातार घर कर रहे हैं. धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा चर्चित उनकी पर्सनल लाइफ चर्चित रही है. उनकी दो शादियाँ हुई थी जिसमे उन्हें 6 संतानें हुई थी. इन संतानों में 4 बेटियां और दो बेटे शामिल हैं. वहीँ इनके दोनों बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल भी पिता की तरह प्रसिद्ध अभिनेता हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी फिल्मों का चर्चित नाम रही हैं. आइए फिलहाल जानते हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
पूजा देओल
धर्मेंद्र की बड़ी बहू का नाम पूजा देओल है.साल 1984 में सनी देओल और पूजा की शादी हुई थी.दोनों के दो बच्चे हैं- राजवीर और करण देओल. शादी से पहले उनका नाम लिंडा था. लिंडा हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं.बात एजुकेशन की करें तो पूजा की सारी पढ़ाई लंदन से ही हुई है. वहीं से स्कूलिंग करने के बाद पूजा ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. पूजा एक प्रोफेशनल स्क्रिप्ट राइटर भी है. यह लाइम लाइट से दूर रहती है और साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती यही कारण है. कि इनकी सोशल मीडिया पर भी कुछ गिनी चुनी तस्वीरें मिलती है.
तान्या देओल
बॉबी देओल पर्दे पर जितने स्टाइलिश और कूल दिखते हैं, असल जिंदगी में उतने ही शर्मीले हैं. बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है. दोनों की कभी लव मैरिज हुई थी. साल 2002 के जून महीने में तान्या और बॉबी पहली बार पैरेंट्स बने.बेटे का नाम रखा आर्यमान देओल.जबकि नवंबर, 2004 में छोटा बेटा पैदा हुआ. तान्या और बॉबी ने अपने छोटे बेटे का नाम दादा धर्मेंद्र के नाम पर रखने की इच्छा जताई. आपसी रजामंदी से छोटे बेटे का नाम रखा गया- धरम. तान्या अपनी जेठानी पूजा से करीब 28 साल छोटी हैं.तान्या देओल की पढ़ाई मुंबई से ही हुई है. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है.तान्या मुंबई में अपना इंटीरियर डेकोरेशन का स्टोर भी चलाती है. उनके कस्टमर्स में बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी देओल साल 2018 में सलमान खान से साथ ‘रेस 3’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. इसके बाद ‘हाउसफुल 4’ और ‘क्लास ऑफ 83’ जैसी फिल्मों ने हमें पहले से ज्यादा सहज ऐक्टर से मिलवाया, वहीं वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने साबित किया कि बॉबी देओल ऐक्टिंग की दुनिया के बादशाह हैं, यह लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है.