जोक्स : पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को व्हाट्सएप किया- अगर मुन्ना सो गया हो तो मैं अंदर आ जाऊं..? उधर से मेसेज आया..

जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

मैं किसी और से शादी कर रही हूं,
तुम मुझे भूल जाओ
प्रेमी- ना तेरे आने की खुशी, ना तेरे जाने का गम.
जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम

लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं
रहता क्या करूं?
निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की- नहीं
निर्बल बाबा- बस इसलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना
लो कृपा शुरू हो जाएगी

बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…

संता बंता के घर गया..
वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है
बंता- कहां यार… ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है!

.सरदार अपने बीबी के साथ coffee house में ..
सरदार: जल्दी पी.. coffee ठंडी हो जायेगी … बीबी: फीर की होगा ??
सरदार: बेवकुफ, “मेनू कार्ड” देख,
Hot coffee — Rs 15, Cold coffee — Rs 45

एक फ्लाइट में एक खूबसूरत महिला के साथ बैठे हुए
एक व्यक्ति ने पूछा – अच्छा परफ्यूम है, कौन सा है?
मैं अपनी पत्नी को गिफ्ट करना चाहता हूं,
उस महिला ने कहा – रहने दीजिए मत गिफ्ट कीजिए,
वरना किसी गधे को उससे बात करने का मौका मिल जाएगा

 

टीचर – मैं तुम्हे भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल
का उदाहरण देती हूं। दूसरा उदाहरण तुम देना…
पप्पू – मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी।
टीचर – मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा।
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़

 

लड़का – तुम कहां हो स्वीटू?
लड़की – तुम्हारे दिल में हूं जानू।
लड़का – अच्छा वहां बाकी लड़कियों से लड़ाई
तो नहीं हो रही ना?
फिर क्या था ब्रेक-अप

पहला कैदी – तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी – बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।
पहला कैदी – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।

 

गजोधर भैया मंत्री साहब के पास गए..मंत्री – हां तो क्या समस्या है तुम्हारी?
गजोधर – गांव में बारिश नहीं हो रही है।
मंत्री – तो हम इसमें क्या करें?
गजोधर – सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है।
मंत्री – हां तो?
गजोधर – तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिए न।

पहले एक ने रेड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
बाकियों ने पूछा – इसे क्यों छोड दिया?
पुलिस – यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रेड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा।
हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।