न बजा बैंड न आई बारात, कोर्ट से परमिशन लेकर प्रेमिका ने जेल में बंद प्रेमी से रचाई शादी
कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो भगवान भी प्रेमी जोड़े को किसी ना किसी तरीके से मिला ही देता है. सोशल मीडिया के इस दौर में प्रेम प्रसंग के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. वहीं बीते दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां औरंगाबाद में रहने वाली एक लड़की ने प्रेमी से शादी रचाने के लिए जज साहब से गुहार लगाई और फिर जेल में बंद अपने प्रेमी से विवाह करने की अनुमति ले ली. वही जज साहब ने भी इस प्रेमी जोड़े की मजबूरी समझ कर दोनों की शादी बंद जेल में करवाने का फैसला दे दिया. हालांकि यह मामला सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन यह बिल्कुल सच्ची घटना है आइए हम आपको बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में.
दरअसल शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह की अदालत में एक प्रेमिका ने पहुंचकर अपने जेल में बंद प्रेमी के साथ शादी रचाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद जज साहब ने जेल में बंद प्रेमी के साथ उसकी प्रेमिका को मंदिर में लाकर शादी करने के लिए आदेश दे दिया. इस फैसले के पश्चात शनिवार को जेल प्रशासन द्वारा उस प्रेमी को हाथ में हथकड़ी लगाकर कोर्ट परिसर स्थित महावीर मंदिर में लाया गया था जहां पर पूरे रस्मों रिवाज और विधिवत मंत्रों के साथ पुजारियों ने दोनों की शादी करवा दी.
पढ़ाई के दौरान हुई थी मोहब्बत
जानकारी के लिए बता दें कि बारुण प्रखंड के सुंदरगंज के दुधार गांव की इस लड़की का काल्पनिक नाम सपना कुमारी बताया जा रहा है जो कि बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप निवासी राजकुमार गुप्ता के साथ पिछले 3 साल से प्यार में थी. दोनों पटना में एक साथ पढ़ाई करते थे लेकिन अलग जाति होने के कारण दोनों के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया था. वही घर वालों की बात मानकर लड़के ने भी लड़की से शादी के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में प्रेमिका ने थाने में जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा दी जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया था. लेकिन अब लड़की के कहने पर उसकी शादी उसकी पसंद के लड़के से ही करा दी गई है.
जज साहब के फैसले ने बनाया दूल्हा
वही जब प्रेमिका न्यायाधीश के पास गुहार लेकर पहुंची तो उन्होंने औरंगाबाद पुलिस को निर्देश दे दिया कि वह राजकुमार गुप्ता को न्यायिक हिरासत में ही रखें और इस प्रेमी जोड़े की शादी मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में करवा दें. मौके पर मौजूद अधिवक्ता सतीश स्नेही के अनुसार उनकी इस पहल से लोगों का कोट और न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ेगा. बता दें कि जल्द ही राजकुमार को जमानत मिलने वाली है वही अब उसकी प्रेमिका ने कहा है कि आखिरकार उसकी प्यार में जीत हो गई है.