हरनाज कौर ने ‘मिस यूनिवर्स’ बन कर दिलाया 21 साल बाद देश को खिताब, जीतने के देना पड़ा था इस अटपटे सवाल का जवाब
एक समय था जब लड़कियों की शिक्षा को अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन अब लड़कियों को लड़कों के सामान व बराबर के अधिकार दे दिए गए हैं ऐसे में लड़कियां भी अब किसी मामले में पीछे नहीं रही है लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं इसके अलावा अपने माता-पिता और देश का नाम भी रोशन करने में सबसे अधिक लड़कियां ही आगे हैं. बीते दिन हरनाज कौर संधू ने भी उस समय देश का गर्व बढ़ा दिया जब 21 साल बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर खुद को साबित कर दिखाया कि लड़कियां अब किसी से पीछे नहीं रही है. बता दें कि 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में इन्होने जीत हासिल की थी जो कि 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ था. फिलहाल हरनाज केवल 21 साल की है और इस उम्र में ही उन्होंने 21 साल के लंबे अंतर के बाद देश को जीत दिलवाई है. इस खिताब को जीतने के लिए हरनाज को एक कठिन सवाल का जवाब भी देना पड़ा था जिसके चलते अबे जीत हासिल कर पाई हैं. आइए हम आपको बताते हैं वह कौन सा सवाल था जिसका जवाब हरनाज कौर को जीतने के लिए देना पड़ा था.
यह था वह सवाल
मिली जानकारी के अनुसार इस कंपटीशन के दौरान टॉप 3 प्रतियोगियों से आखिर में एक सवाल पूछा जाना था यही सवाल उन्हें जीत की ट्रॉफी तक पहुंचा सकता था. ऐसे में जब बारी हरनाज कौर संधू की आई तो उनसे पूछा गया कि जो महिलाएं दबाव का सामना कर रही हैं आप उनको क्या सलाह देना चाहेंगी? हरनाज कौर ने इस सवाल का बेहद खूबसूरती से जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले महिलाओं को यह मानना पड़ेगा कि वह अद्वितीय हैं और आपका यही गुण हीं आप को खूबसूरत बनाता है इसलिए आप बाहर निकले और बोलना सीखें क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं. हरनाज कौर के इस काबिल- ए- तारीफ तारीफ जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता दिया.
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
कौन है हरनाज़ कौर
जानकारी के अनुसार हरनाज कौर पंजाब के चंडीगढ़ शहर की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल है. 21 वर्षीय हरनाज कौर ने मॉडलिंग और कई प्रेजेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल करने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रही हैं. साल 2017 में हुए मिस चंडीगढ़ मुकाबले में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. दो बड़े खिताब जीतने के बाद हरनाज कौर ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था और टॉप 12 में पहुंची थी इसके अलावा वे एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं उन्होंने 2 पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘भाई जी कुट्टागे’ में काम किया है.