जब अपनी ही बेटी से हार गए थे अरबों के मालिक आनंद महिंद्रा, जानिए क्या थी वजह
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा देश के सफलतम उद्योगपतियों में शुमार हैं। महिंद्रा ग्रुप आज हमें एक के बाद एक बेहतरीन कारें दे रहा है और बीते वर्षो के मुकाबले वर्तमान में महिंद्रा अपनी चरम स्थिति पर पहुंच रहा है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी दमदार मौजूदगी के लिए भी जाने जाते हैं।
आनंद महिंद्रा की निगाह हर वायरल खबर पर टिकी रहती है। सोशल मीडिया पर अगर आनंद महिंद्रा को कोई भी चीज अच्छी लगती है तो वह तुरंत ही लोगों के बीच शेयर जरूर करते हैं। हमेशा आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहते हैं।
नाता दें एक बार आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से जुड़ा हुआ एक किस्सा लोगों के बीच शेयर किया। दरअसल, उन्होंने अपनी ट्ववीट के माध्यम से यह बताया कि वह अपनी बेटी के लिए एक हारे हुए इंसान हैं और इसके पीछे उन्होंने बेहद दिलचस्प वजह बताई।
आपको बता दें कि ट्विटर पर एक रमेश बाबू नामक यूजर ने सालों पुरानी एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में आनंद महिंद्रा और बिल गेट्स साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। रमेश बाबू नामक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हो यह लिखा था कि “मैंने नेटफ्लिक्स पर “इनसाइड बिल्स ब्रेन-डिकोडिंग बिल गेट्स” देखी। इसमें मुझे आपकी यह तस्वीर मिली। आनंद महिंद्रा आप लोग किस विषय पर इतनी गहन चर्चा कर रहे हैं? यह कब और कहां हुआ?”
जब इस गंभीर तस्वीर को देखकर उस यूजर ने सवाल पूछा तो इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में यह लिखा कि ‘मैंने यह सीरीज नहीं देखी है। मुझे नहीं पता कि इस सीरीज में यह फोटो है।” आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि “ये तस्वीर 1997 की है, जब बिल गेट्स पहली बार भारत आए थे। उस वक्त वहां केवल फॉर्च्यून मैगजीन का फोटोग्राफर था।”
इसके बाद आनंद महिंद्रा ने अगले ट्वीट में यह लिखा कि “बिल गेट्स और मैंने 1973 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन उन्होंने बीच में कॉलेज छोड़ दिया और माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने यह मीटिंग बिजनेस के संबंध में रखी थी। उस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा विंडो एनटी 4.0 शुरू करने वाली पहली कंपनी थी।”
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के माध्यम से इस मीटिंग से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “जब मीटिंग के समय बिल गेट्स कमरे में आए तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम हार्वड में एक साथ थे। मैंने कहा, हां लेकिन मुझे आपसे एक शिकायत है। इसके बाद बिल गेट्स की टीम घबरा गई और उन्हें लगा कि उन्होंने किसी सनकी इंसान के साथ मीटिंग रखी है।”
आनंद महिंद्रा ने अपने अंतिम ट्वीट में यह लिखा था कि “हालांकि, बिल गेट्स ने शांत स्वभाव से पूछा कि उन्हें शिकायत क्यों है? मैंने कहा, मेरी बेटी ने मुझसे पूछा था कि कॉलेज में मेरे साथ पढ़ने वाले कौन-कौन से लोग आज मशहूर हैं और जब मैंने उसे आपका नाम बताया, तो उसने कहा कि आप कितने बड़े हारे हुए इंसान हैं। इसलिए आपका शुक्रिया क्योंकि अब मैं अपने बच्चों के लिए एक हारा हुआ इंसान हूं।” जब आनंद महिंद्रा ने अपनी बेटी की शिकायत सुनी तो उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत के बावजूद भी अपनी बेटी के सामने उन्होंने एक हारे हुए पिता की भांति महसूस किया।