650 करोड़ की खिलौना कंपनी और 100 करोड़ का घर, इन 5 सबसे महंगी चीजों के मालिक हैं मुकेश अंबानी

देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी को भला को नहीं जानता। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एक रॉयल लाइफ जीते हैं। मुकेश अंबानी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका कारोबार काफी लंबा चौड़ा है। मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं और यह अपार संपत्ति के मालिक हैं।

मुकेश अंबानी ने अपने जीवन में एक बड़ा नाम कमाया है, जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है। ऐसा नहीं है कि मुकेश अंबानी जन्म से ही अमीर थे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की है और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वह आज इतने बड़े इंसान बने हैं।

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी एक ऐसे अरबपति हैं जो अपनी जिंदगी शाही अंदाज में जीते हैं। उनके लाइफस्टाइल के बारे में हर कोई अच्छी तरह से जानता है। मुकेश अंबानी के पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं है। शानदार गाड़ियों से लेकर महंगी संपत्तियों तक, उनके पास वह सब कुछ है, जिसकी कल्पना एक आम आदमी सपने में भी नहीं कर सकता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मुकेश अंबानी की ऐसी 5 सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं आखिर मुकेश अंबानी किन 5 सबसे महंगी संपत्तियों के मालिक हैं।

एंटीलिया

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का शानदार बंगला “एंटीलिया” जिसकी कीमत एक बिलियन यानी भारतीय मुद्रा में देखें तो 100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। यह आलीशान बंगला करीब 27 मंजिला है, जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।

दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित अंबानी परिवार के इस आलीशान बंगले एंटीलिया में 9 एलिवेटर्स, बड़ा बॉलरूम, थिएटर, स्पा, मंदिर और कई टैरेस गार्डन हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां 6 फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था भी है और यहां 600 कर्मचारी काम करते हैं, जिनकी सैलरी लाखों रुपए में बताई जाती है।

हैम्लेज टॉप कंपनी

मुकेश अंबानी ने साल 2019 में हैम्लेज को खरीद लिया था। यह कंपनी खिलौना बनाने का काम करती है, जिसको दुनिया की सबसे बड़ी खिलौना कंपनी बताया जाता है। मुकेश अंबानी में इस कंपनी को करीब 650 करोड़ रुपए की कीमत चुका कर खरीदा था। 1760 में स्थापित हुई हैम्लेज के कुल 160 स्टोर्स विश्व भर में हैं।

स्टोक पार्क

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने हाल ही में ब्रिटेन के मशहूर कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिजॉर्ट स्टॉक पार्क को खरीदा था। इस पार्क की कीमत 592 करोड़ रुपए है। 900 साल पुराना यह स्टॉक पार्क 300 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में हो चुकी है। ऐसा बताया जाता है कि जेम्स बॉन्ड की दो फिल्में ‘गोल्डफिंगर’ (1964) और ‘टुमारो नेवर डाइज’ (1997) की शूटिंग भी यहां पर की गई थी।

मैंडरिन ओरिएंटल होटल (न्यूयॉर्क)

मुकेश अंबानी ने नए साल 2022 की शुरुआत में ही न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध होटल ‘मैंडरिन ओरिएंटल होटल’ को खरीदा है। इस होटल की कीमत करीब 729 करोड़ रुपए बताई जाती है। 248 कमरों का यह लग्जरियस होटल मिडटाउन मैनहट्टन में सेंट्रल पार्क के ऊपर कोलंबस सर्कल में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर हॉलीवुड सितारों समेत कई सेलिब्रिटीज का आना-जाना लगा रहता है।

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस

आईपीएल की सबसे बड़ी टीम कहीं जाने वाली मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी हैं। साउथ चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने इस टीम को करीब 748 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस टीम ने अभी तक 5 आईपीएल मैचेस में जीत अपने नाम की है।