6 बहनों ने रचाई एक ही मंडप में शादी, दुल्हों की तरह बेटियों को सजा कर किया विदा, देखिए इस गज़ब की शादी की तस्वीरें
बेटियां घर का मान होती है बेटियों का सम्मान करना घर की इज्जत में चार चांद लगा देता है. घर की बेटियों को भी उतना ही सम्मान देना जितना कि बेटों को देते हैं यह खुद में एक गर्व करने वाली बात है. एक ऐसी ही घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी तहसील के चिरानी गांव से सामने आ रही है. इस गांव में एक परिवार ने अपनी छह बेटियों को काफी ज्यादा अनूठा सम्मान दिया है. दरअसल यहां पर स्कूल बस ड्राइवर ने अपनी छह बेटियों को घोड़ी पर बिठा कर उनकी बिंदौरी निकाल उन्हें एक अनूठा सम्मान दिया. जानकारी के लिए बता दें इन छह बहनों की शादी एक साथ संपन्न हुई है और इन बहनों की शादी के लिए बरात 3 गांव से आई थी. जानकारी के लिए बता दे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवर रोहतास की 7 बेटियां हैं और एक बेटा है. इनकी बेटी की शादियों के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया और गांव में इनकी शादी के दिन मेले जैसा माहौल था.
राजस्थान के गांव चिरानी मैं एक ऐसा विवाह समारोह रखा गया जिसमें पूरा गांव इकट्ठा हुआ और इस विवाह समारोह में छह बहनों की शादी एक साथ रचाई गई. इन दिनों यह शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. बेटियों के पिता रोहताश ने अपनी सात बेटियों में से छह बेटियों का विवाह एक साथ रचाया है. इन छह बेटियों के फेरे भी एक साथ संपन्न हुए और विवाह की बाकी सारी रस्में भी एक साथ संपन्न हुई है. इतना ही नहीं रोहतास ने अपनी छह की छह बेटियों की घोड़े पर बिठाकर बिंदौरी भी एक साथ निकाली. इस दौरान न केवल छह की छह दुल्हनों बल्कि उनकी छोटी बहन कृपा और भाई विकास गुर्जर ने भी जमकर डांस किया. इंशा दुल्हनों को डोली में बिठाकर ले जाने के लिए बरात 6 गांव से आई थी और शादी में बारातियों ने भी खूब मौज मस्ती की.
गौरतलब है कि इन बहनों को डोली में बिठाकर ले जाने के लिए आई बारात के स्वागत में न केवल पूरा परिवार बल्कि पूरा गांव एकजुट होकर लग गया. जहां लोग छह बहनों की एक साथी को देखकर काफी ज्यादा हैरान थे वही काफी ज्यादा खुश भी थे. जब इन बेटियों की विदाई का समय आया तो परिवार के सभी सदस्य काफी ज्यादा भावुक हो गए क्योंकि घर से 6 बेटियों की डोली एक साथ लूट रही थी और पिता का अंदर खाली होने वाला था. बेटियों की विदाई के बाद पिता का आंगन एकदम सूना सूना हो गया.
जानकारी के लिए बता दें इन छह बेटियों के सात फेरे पूरे होने से पहले गांव में इन बेटियों की बिंदोरी निकाली गई थी बिंदौरी के दौरान छह की छह बेटियों ने लड़कों की तरफ पीले रंग की ड्रेस पहन सर पर सतरंगी साफे बांध रखे थे. पहले तो पूरे गांव में घोड़ी पर बिठाकर बेटियों की बिंदौरी निकाली गई और फिर इन छह दुल्हनों ने परिवार वालों के साथ डीजे पर जमकर डांस किया. जानकारी के लिए बता दें इन दुल्हनों के भाई विकास गुर्जर ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता दे सके स्कूल बस ड्राइवर हो लेकिन उनकी बहनों को पढ़ाने में कभी भी पिता ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उनकी दो बहने मीना और सीमा ने एमए बीएड की पढ़ाई क्यों ही है वही उनकी दो बहने अंजू और निक्की ने एमएम की डिग्री प्राप्त की हुई है. वहीं अगर बात इनकी सबसे छोटी दो बहनों की की जाए जिनका नाम योगिता और संगीता है उन्होंने बीएससी की डिग्री हासिल की हुई है. सबसे छोटी बहन कृपा जिसने अभी शादी नहीं की है उसने भी बीएससी की डिग्री हासिल कर ली है. इतना ही नहीं विकास गुज्जर का कहना है कि उनकी सभी बहने पढ़ाई में काफी अच्छी थी.